Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कितने ईमानदार हैं आप, सर्वे में हुआ खुलासा

हमें फॉलो करें कितने ईमानदार हैं आप, सर्वे में हुआ खुलासा
, शनिवार, 22 जून 2019 (08:53 IST)
ज्यूरिख। अगर आपको सड़क पर चलते हुए अचानक पैसों से भरा पर्स मिल जाए तो आप क्या करेंगे? आमतौर पर माना जाता है कि किसी व्यक्ति को सड़क पर पर्स मिल जाए तो वह उसे लौटाता नहीं है। लेकिन हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार, अगर पर्स खाली है तो उसे लौटाने वालों की संख्‍या कम रहती है जबकि पर्स में ज्यादा रकम होने पर अधिकांश लोग उसे लौटा देते हैं। 
 
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन द्वारा 40 देशों के 355 शहरों में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, अगर लोगों का खाली पर्स गुम हो जाता है तो 40 फीसदी लोग उसे लौटा देते हैं, उसमें कुछ पैसे हैं तो लौटाने वालों की संख्या बढ़कर 51 फीसदी हो जाती है। पर्स में अगर ज्यादा पैसे हैं तो 71 फीसदी लोग उसे लौटा देते हैं। 
 
इस मामले में सबसे ज्यादा ईमानदार लोग स्विट्जरलैंड के हैं, उसके बाद नार्वे और फिर नीदरलैंड का नंबर आता है। भारत सूची में 30वें स्थान पर है।
 
शोध के सह लेखक एलन कोहन ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए ईमानदारी बहुत जरूरी है। शोध में सामने आया कि लोग अब दूसरे के नुकसान को लेकर पहले से अधिक सजग हैं। वे खुद को चोर कहलाना भी पसंद नहीं करते।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन ने फिर निभाई पाकिस्तान से दोस्ती, FATF से ब्लैक लिस्ट होने से बचाया