फेसबुक ने म्यांमार के सेना प्रमुख जनरल मिन ऑन्ग हलैंग और वहां के कई सैन्य अफसरों के अकाउंट को बंद कर दिया है।
इस मामले पर फेसबुक का कहना है कि सैन्य अफसरों ने फेसबुक पर फेक न्यूज और नफरत भरे लेख पोस्ट किए थे। संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार आर्मी के जनरल हलैंग समेत अन्य आला अफसरों को जातिसंहारक कहा था।
फेसबुक के मुताबिक इन पेजों और अकाउंट्स को 1.20 करोड़ लोग फॉलो कर रहे थे। फेसबुक ने कहा कि हम ऐसे लोगों को रोकना चाहते हैं, जो हमारी सेवाओं का प्रयोग धार्मिक और जातिवादी विवादों को भड़काने में कर रहे हैं। इन सैन्य अफसरों से संबंधित 18 फेसबुक अकाउंट, 52 फेसबुक पेज और एक इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक किया गया है।