Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेसबुक की बल्ले-बल्ले, डाटा लीक विवाद के बाद हुआ यह बड़ा फायदा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें फेसबुक की बल्ले-बल्ले, डाटा लीक विवाद के बाद हुआ यह बड़ा फायदा...
सैन फ्रांसिस्को , गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (12:20 IST)
सैन फ्रांसिस्को। डेटा लीक मामले में आलोचनाओं का सामना कर रही सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के मुनाफे में जनवरी - मार्च तिमाही में तेज उछाल आया है। उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा और विज्ञापन में मजबूत वृद्धि दर्शाता है कि निजता विवाद का फेसबुक के तिमाही लाभ और आय पर कोई असर नहीं पड़ा है।
 
वर्ष 2018 की पहली तिमाही में फेसबुक का मुनाफा पिछले वर्ष की इसी अवधि से 63 प्रतिशत बढ़कर 5 अरब डॉलर रहा। वहीं, आलोच्य अवधि में उसकी आय 49 प्रतिशत बढ़कर 11.97 अरब डॉलर हो गई। 
 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा, 'महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने के बावजूद 2018 में हमारे कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई।'
 
कंपनी के तिमाही नतीजे जारी होने के बाद फेसबुक के शेयर 4.7 प्रतिशत चढ़कर 167.33 डॉलर पर पहुंच गए। 
 
फेसबुक के मासिक स्तर पर सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत बढ़कर 2.2 अरब डॉलर हो गई है। 
 
फेसबुक के मजबूत तिमाही परिणाम ऐसे समय आए हैं जब कंपनी निजता के मामले में घिरी हुई है। ब्रिटिश कंसल्टेंसी कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने आठ करोड़ 70 लाख से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ताओं के निजी डाटा का गलत इस्तेमाल करने का खुलासा हुआ है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम मंत्रिमंडल में विस्तार, सात नए मंत्री शामिल