मासूम की हत्या कर फेसबुक पर डाला वीडियो

Webdunia
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (22:56 IST)
बैंकॉक। थाईलैंड में एक व्यक्ति ने अपनी 11 महीने की बेटी की हत्या का वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि लोगों ने फेसबुक पेज पर बच्ची की हत्या का यह वीडियो 24 घंटों तक देखा। इसे बैंकॉक के स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे फेसबुक से हटा दिया गया।
 
पिछले हफ्ते ही ओहियो के क्लीवलैंड में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की घटना के बाद फेसबुक ने कहा था कि वे इसकी समीक्षा कर रहे हैं कि हिंसक वीडियो और अन्य आपत्तिजनक पोस्ट पर कैसे निगरानी रखी जाए। थाईलैंड के वुट्टीसन वोंगतलाय नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी का गला रेतने का वीडियो अपलोड किया था।
 
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जुल्लाउस सुवान्निन ने कहा कि वुट्टीसन की आत्महत्या का वीडियो का प्रसारण नहीं हो पाया था, लेकिन उसके शव को उसकी बेटी के शव के साथ बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी द्वारा उसे छोड़े जाने और उससे प्यार नहीं करने के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया था।
 
मृतक बच्ची की मां से इस संबंध में बातचीत नहीं हो पायी है। सिंगापुर में स्थानीय फेसबुक रिप्रजेंटेटिव इस पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे। क्लीवलैंड हत्या का वीडियो फेसबुक पर दिखाये जाने पर कंपनी की किरकिरी होने के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि फेसबुक वह हरसंभव कोशिश करेगा जिससे भविष्य में इस तरह की सामग्री इस पर न डाली जा सके।
         
थाईलैंड के उप-पुलिस प्रवक्ता किस्साना फाथनचारोएन ने कहा कि थाईलैंड में सोशल मीडिया पर हत्या के वीडियो प्रसारित किए जाने का यह पहला मामला है। उन्होंने कहा कि यह घटना विदेशों से प्रभावित हो सकती है। हाल ही में क्लीवलैंड में इस तरह की घटना हुई थी। जब तक इसे फेसबुक से हटाया जाता तब तक पहले वीडियो को 112000 लोगों ने जबकि दूसरे वीडियो को 258000 लोगों ने देख लिया था।  
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

विजयपुर में हार के बाद छलका रामनिवास रावत का दर्द, कहा बढ़ते कद से कुछ लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का बरगलाया

कश्मीर में आतंकी हमलों में आई तेजी, पर्यटन से जुड़े लोगों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता

LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति के लिए कांग्रेस की बैठक

Noida: युवती का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा दर्ज

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

अगला लेख