फेसबुक ने 52 कंपनियों के साथ शेयर किया था यूजर्स का डाटा

Webdunia
सोमवार, 2 जुलाई 2018 (10:47 IST)
फेसबुक ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ऊर्जा और वाणिज्य समिति के सवालों के जवाब में खुलासा किया कि उसने अलीबाबा, हुआवेई, लेनेवो और ओपो जैसी चीनी कंपनियों समेत 52 कं‍पनियों के साथ यूजर्स का डेटा शेयर किया था।
 
 
एंडगैजेट की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने समिति द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब 747 पृष्ठ में देते हुए कहा कि वह 38 कंपनियों के साथ साझेदारी समाप्त कर चुकी है। वहीं 7 अन्य कंपनियों के साथ जुलाई महीने से अक्टूबर के महीने तक साझेदारी समाप्त करेंगी।
 
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ऊर्जा और वाणिज्य समिति के सदस्यों द्वारा 1,200 प्रश्न पूछे जाने पर 747 पृष्ठ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुछ कंपनियों के साथ कई वर्षों से फेसबुक डाटा को शेयर कर रही है। इनमें से कुछ कंपनियों के साथ साझेदारी जारी रहेगी वहीं कुछ के साथ समाप्त कर दी जाएगी।
 
फेसबुक ने बताया कि ऐपल, अमेजन और टोबी के साथ साझेदारी अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगी। फेसबुक ने कहा कि 2014 में उसने सख्त साझेदारी नियंत्रण लागू किया और तीसरे पक्ष, एप डेवलपर को नए नियमों का पालन करने के लिए एक साल का समय दिया था।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि चिंता की बात यह है कि फेसबुक डाटा शेयर करने के लिए अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन द्वारा साइट के लिए जरूरी अनुमति से बाहर जाकर शब्दों की व्याख्या कर रहा है। हालांकि फेसबुक ने अपने जवाब में दावा किया है कि वह आदेश का उल्लंघन नहीं कर रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख