Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FATF ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, ग्रे लिस्‍ट में बरकरार

हमें फॉलो करें FATF ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, ग्रे लिस्‍ट में बरकरार
, बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (17:09 IST)
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को अपनी 'ग्रे लिस्‍ट' में बरकरार रखा है, साथ ही एफएटीएफ ने उसे सख्‍त चेतावनी भी दी है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को कहा कि वह आतंकी संगठनों के खिलाफ अपनी कार्ययोजना को पूरा कर ले अन्यथा उसे 'काली सूची' में डाला जाएगा।

खबरों के मुता‍बिक, पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर खुद को एफएटीएफ की 'काली सूची' में जाने से बचा लिया है, लेकिन अगर अप्रैल तक पाकिस्तान को ग्रे सूची से नहीं हटाया जाता है, तो यह स्वचालित रूप से काली सूची में जा सकता है।

उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तान को 'ग्रे लिस्ट' से बाहर निकलकर 'व्हाइट लिस्ट' में आने के लिए कुल 39 में से 12 वोटों की जरूरत पड़ेगी, जबकि काली सूची में डाले जाने से बचने के लिए उसे और 3 देशों का समर्थन चाहिए होगा। वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया और ईरान जैसे देश पहले से ही 'काली सूची' में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप के रंग में रंगा गुजरात, विजय रुपाणी ने ट्वीट किया वीडियो