Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाज नहीं आया पाकिस्तान, पुलवामा की बरसी पर भी किया संघर्षविराम का उल्लंघन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाज नहीं आया पाकिस्तान, पुलवामा की बरसी पर भी किया संघर्षविराम का उल्लंघन
, शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (10:33 IST)
श्रीनगर। लगता है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला। कल 14 फरवरी को पुलवामा कांड की पहली बरसी थी, लेकिन पाकिस्तान इस बरसी पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और संघर्षविराम का उल्लंघन कर भीषण गोलीबारी की जिसमें एक भारतीय जवान शहीद गया।
सीमा पर पाकिस्तान की कायराना हरकतें जारी हैं। उसने जम्मू और कश्मीर के पुंछ में संघर्षविराम का उल्लंघन
कर शाहपुर व करणी सेक्टर में भी भीषण फायरिंग की है। तब भारतीय सेना ने भी उसकी इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। ठीक एक साल पहले जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
 
सेना की ओर से बताया गया कि बिना किसी उकसावे की कार्रवाई में पाक की ओर से की गई गोलीबारी में नायक राजीव सिंह शेखावत शहीद हो गए। वे 36 साल के थे और जयपुर के लुहकाना खुर्द के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी हैं।
 
सेना द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि शेखावत एक बहादुर, प्रेरित करने वाले और ईमानदार सैनिक थे। देश उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर पर तुर्की राष्‍ट्रपति के बयान से भारत नाराज, आंतरिक मामलों में दखल नहीं देने की चेतावनी