Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रूस में 'फेस्टिवल ऑफ इंडिया' प्रारंभ हुआ, मिलेगी भारतीय संस्कृति की झलक

Advertiesment
हमें फॉलो करें festival of India in Russia
, शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (12:34 IST)
मास्को। क्रेमलिन पैलेस में शुरू हुए 'फेस्टिवल ऑफ इंडिया' में मास्कोवासियों को भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिल रही है।


भारत के दूतावास ने यहां कहा कि छह माह तक चलने वाला यह समारोह सेंट पीट्सबर्ग समेत रूस के 22 शहरों में मनाया जाएगा। इसमें विविध प्रस्तुतियां भी होंगी।

समारोह के शुभारंभ में भरतनाट्यम, कथक समेत रूसी लोकनृत्य बेरेज्का की प्रस्तुति हुई। भरनाट्यम की प्रस्तुति देने वाले समूह की अगुवाई जयालक्ष्मी ईश्वर ने की, जबकि कथक समूह ने मौलिक शाह और ईशिरा पारेख के नेतृत्व में प्रस्तुति दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा में आए पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी