Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब अल्लाह बनाएंगे पाकिस्तान को अमीर, डार ने इमरान पर फोड़ा बदहाली का ठीकरा

हमें फॉलो करें अब अल्लाह बनाएंगे पाकिस्तान को अमीर, डार ने इमरान पर फोड़ा बदहाली का ठीकरा
, शनिवार, 28 जनवरी 2023 (00:51 IST)
इस्लामाबाद। गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के वित्तमंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को कहा कि इस्लाम के नाम पर बनाए गए इस इकलौते देश की समृद्धि एवं विकास के लिए अल्लाह ही जिम्मेदार हैं। डार ने यहां ग्रीन लाइन ट्रेन सेवा के उद्घाटन समारोह में कहा कि उन्हें पाकिस्तान की तरक्की को लेकर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा, मेरे यकीन का कारण यह है कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था। अगर अल्लाह पाकिस्तान बना सकते हैं तो वह इसकी तरक्की और विकास के साथ इसे अमीर भी बना सकते हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार पाकिस्तान की स्थिति सुधारने के लिए अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, हमारी टीम चुनावों के पहले हालात को सुधारने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा बदहाली के लिए पांच साल पहले शुरू हुए 'नाटक' को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यहां के लोगों को अब भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस नाटक के पहले 2013-17 के दौरान नवाज शरीफ के कार्यकाल में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में थी।

डार ने कहा, नवाज के शासन में पाकिस्तान तरक्की की राह पर था लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया। लोग देख सकते हैं कि पिछले पांच साल में देश को कितनी बर्बादी का सामना करना पड़ा है। विदेशी मुद्रा के अभाव में पाकिस्तान के सामने जरूरी चीजों की खरीद के लिए भी भुगतान करने लायक मुद्रा नहीं रह गई है। इस समस्या से निपटने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष समेत कई संस्थानों से आर्थिक पैकेज की तलाश में है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवादों में घिरे पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे हरिद्वार, आचार्य बालकृष्ण से की हिन्दू राष्ट्र पर चर्चा