अमेरिका के गुरुद्वारे में गोलीबारी, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

Webdunia
सोमवार, 27 मार्च 2023 (09:18 IST)
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैक्रामेंटो काउंटी में रविवार देर रात एक गुरुद्वारे में गोलीबारी की खबरें सामने आई हैं। गोलीबारी में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि गोलीबारी की यह घटना नफरती अपराध से नहीं जुड़ी है, क्योंकि गोलीबारी में शामिल तीनों लोग परिचित थे। गुरुद्वारे में नगर कीर्तन का आयोजन हो रहा था। इस दौरान हजारों लोग यहां जुटे थे।

खबरों के अनुसार, सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता अमर गांधी ने कहा कि अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैक्रामेंटो काउंटी में रविवार देर रात हुई गोलीबारी की यह घटना नफरती अपराध से नहीं जुड़ी है। इस घटना को 2 लोगों के बीच गोलीबारी के रूप में देखा गया है जो एक-दूसरे को जानते हैं। 3 लोग एक लड़ाई में शामिल थे जो एक गोलीबारी में तब्दील हो गई।

गांधी ने बताया कि किसी बात को लेकर पहले 2 लोगों में हाथापाई हुई थी। इसके बाद एक संदिग्ध ने अपनी बंदूक निकाल ली और लड़ाई में शामिल दूसरे व्यक्ति के दोस्त को गोली मार दी। इसके बाद जिस व्यक्ति को गोली नहीं लगी थी, उसने बंदूक निकालकर पहले शूटर पर गोलियां दाग दीं और मौके से भाग निकला।

वहीं फरवरी महीने में भी अमेरिका में मिसिसिपी के टेट काउंटी स्थित अर्काबुतला नगर में अलग-अलग जगहों पर 6 व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। प्राधिकारियों ने इन हत्याओं के लिए एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। प्राधिकारियों ने कहा था कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख