यरुशलम में गोलीबारी, तीन इसराइली घायल

Webdunia
शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (14:33 IST)
यरुशलम। इसराइल की राजधानी यरुशलम में धार्मिक स्थल के पास शुक्रवार को तीन बंदूकधारियों ने पुलिस को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें तीन इसराइली नागरिक घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बाद में तीनों बंदूकधारी मारे गए। 
 
पुलिस प्रवक्ता लुबा सिमरी ने कहा कि धार्मिक दृष्टि से यहूदियों, मुसलमानों और ईसाइयों तीनों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल यरुशलम के पास बंदूकधारियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि बंदूकधारी एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर मस्जिद परिसर के अंदर की ओर भागे। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीनों बंदूकधारी मारे गए। 
 
पुलिस प्रवक्ता मिक्की रोशनफिल्ड ने बताया कि इसराइली मीडिया में जो फुटेज जारी किया गया, उसमें पुलिसकर्मियों को एक आदमी का पीछा करके गोली मारते हुए दिखाया गया है। इसराइली अधिकारी हमलावरों की पहचान करने में जुटे हैं। फिलिस्तीन के अधिकारियों की ओर से  इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 
 
गौरतलब है कि यरुशलम मुसलमान, यहूदी तथा ईसाइयों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जिसको लेकर लंबे समय से आपस में विवाद है। यहूदियों का पूजास्थल, टेम्पल माउंट पूर्व यरुशलम में स्थित है। यहूदियों की धार्मिक मान्यता के अनुसार यह एक मोक्ष स्थल है। इस्लाम धर्म के अनुयायियों का पवित्र स्थल अल-अक़्सा मस्जिद यहीं मौजूद है। मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना के बाद यह तीसरा सबसे पवित्र स्थल है। ईसाइयों का पवित्र स्थल सेपलिका गिरजाघर है और माना जाता है कि ईसा मसीह को यहीं सूली पर लटकाया गया था। (वार्ता)
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?

सोशल मीडिया बना जान का दुश्‍मन, ट्रोलिंग ने ले ली मां की जान, वजह थी ये घटना?

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

अगला लेख