Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका और चीन उड़ानों की संख्या दोगुनी करने पर हुए सहमत, यात्रा प्रतिबंध का गतिरोध घटेगा

हमें फॉलो करें अमेरिका और चीन उड़ानों की संख्या दोगुनी करने पर हुए सहमत, यात्रा प्रतिबंध का गतिरोध घटेगा
, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (09:51 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन दोनों देशों के बीच एक-दूसरे की विमानन कंपनियों की उड़ानों को दोगुना करने पर सहमत हो गए हैं। माना जा रहा है कि इस समझौते से दुनिया की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को लेकर पैदा हुआ गतिरोध घटेगा।
अमेरिका के परिवहन मंत्रालय ने मंगलवार को उड़ानों की संख्या बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि चीन के उड्डयन प्राधिकरण ने इस हफ्ते अमेरिकी विमानन कंपनी 'यूनाइटेड' और 'डेल्टा' के परमिट में विस्तार करने का फैसला किया है।
 
इस घोषणा के तुरंत बाद यूनाइटेड एयरलाइंस ने 4 सितंबर से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से चीन के शंघाई के बीच हफ्ते में 2 के बजाय 4 उड़ानों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की। हालांकि डेल्टा ने तत्काल समझौते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मंत्रालय ने बताया कि इसी तरह चीन की एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस, चाइना साउथ एयरलाइंस और शियामेन एयरलाइंस सप्ताह में 4 के बजाय 8 उड़ानों का परिचालन अमेरिका के लिए कर सकेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID19 : ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने बनाई रणनीति, अधिकारियों को दिए निर्देश