युद्ध की आहट, स्कार्दू में पाक लड़ाकू विमान की उड़ान

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (13:25 IST)
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली। मंगलवार को नौशेरा इलाके में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी बंकर उड़ाए जाने की घटना के बाद भारतीय उपमहाद्वीप में युद्ध का खतरा मंडराने लगा है। टीवी रिपोर्ट के अनुसार सियाचिन के निकट स्कार्दू में वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज ने उड़ान भरी।

खबर है कि पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही एयरबेस भी अलर्ट पर रखे गए हैं। साथ ही हमले के लिए तैयार रहने को कहा है।

नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय आर्मी की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान हड़बड़ाया हुआ है। बुधवार सुबह सियाचिन के पास स्कर्दू में पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान दिखाई दिए हैं। स्कर्दू पाकिस्तान का सीमावर्ती इलाका है। पाकिस्तानी वायुसेना अध्यक्ष सोहेल आमेन ने भी बुधवार को स्कर्दू का दौरा किया है।
 
पाकिस्तानी मीडिया की मानें, तो पाकिस्तान के सभी अहम एयरबेस को ऑपरेशनल मोड में लाया गया है। स्कर्दू दौरे पर आए पाक वायुसेना अध्यक्ष को सभी जानकारियां मुहैया कराई गई। आमेन ने वहां पर कई अफसरों से बात भी की है। सोहेल आमेन ने खुद वहां पर मिराज जेट को उड़ाया।
 
भारत ने ठुकराया दावा
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान वायु सेना के लडाकू विमानों द्वारा सियाचिन क्षेत्र में भारतीय वायु सीमा का अतिक्रमण करने संबंधी पड़ोसी देश के मीडिया में आई खबरों का आज पुरजोर खंडन किया। भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने पाकिस्तानी मीडिया की इन खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
 
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के लडाकू जेट विमानों ने सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उडानें भरीं है। पाकिस्तान वायुसेना के प्रमुख सोहेल अमन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खुद स्कार्दू में अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और पायलटों तथा तकनीकी कर्मियों से बातचीत की तथा खुद मिराज जेट उडाया।
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारतीय सेना ने जानकारी दी की, सेना ने नौशेरा सेक्टर में सीमा पर पाकिस्तानी चौकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया है। सबसे खास बात ये है कि भारतीय सेना ने बाकायदा कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया है। यानी भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ अपने एक्शन का सबूत पेश किया है। सेना की इस कार्रवाई को पाकिस्ता के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है। इसी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
 

 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख