कोलंबिया में भूस्खलन और बाढ़ से 254 लोगों की मौत

Webdunia
रविवार, 2 अप्रैल 2017 (09:25 IST)
मोकोआ। दक्षिण अमेरिकी देश कोलम्बिया के मोकोआ शहर में भूस्खलन से कम से कम 254 लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके बाद पश्चिमी पुटुमायो प्रांत में नदियों का पानी, कीचड़ और पत्थर सड़कों पर आ गए हैं।
 
भूस्खलन के बाद अपने पिता को खोज रहे एक स्थानीय निवासी मेरियो उसाला ने कहा कि यहां जोरदार बारिश हुई है, जो पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच ज्यादा हुई। मेरी एक रिश्तेदार भी इसमें घायल हो गई, उन्हें सिर में चोट लगी है लेकिन वह सुरक्षित हैं।
 
इस बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस ने भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। यह घटना दिल दुखाने वाली है।
 
उन्होंने कहा कि राहत और बचाव में लगे अधिकारी लापता लोगों को तलाशने का काम जोरों से कर रहे हैं और इस काम में लगभग 1100 से ज्यादा सेना के जवान लगे हुए हैं।
 
सेना ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि अब तक 254 लोगों की मौत हुई है और 400 लोग घायल हुए हैं जबकि 200 अन्य लापता है। इससे पहले सांतोस ने ट्वीट करके मृतकों की संख्या 193 बताई थी।
 
प्रांत के मेयर जोस अंटोनियो कास्त्रो ने कहा कि घंटो हुई भारी बारिश के कारण कई नदियां लबालब भर गई थी जिसके बाद माकोआ की सड़कों और घरों में कीचड़ भर गया। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा इलाका है। कई मकानों का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया। हालांकि लोगों को इसकी चेतावनी दी गई थी और उनके पास अपने घरों से निकलने के लिए पर्याप्त समय था लेकिन इसके बावजूद भी कई मकान इसकी चपेट में आ गए। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

ताइवान सीमा पर तनाव, चीन ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

IDF ने 15 फिलिस्तीनी चिकित्साकर्मियों की हत्या की, सामूहिक कब्र में दफनाया

इस बार RSS की पसंद का होगा भाजपा अध्यक्ष, ये नाम हैं चर्चा में

सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए क्या है नए दाम?

अगला लेख