कोलंबिया में भूस्खलन और बाढ़ से 254 लोगों की मौत

Webdunia
रविवार, 2 अप्रैल 2017 (09:25 IST)
मोकोआ। दक्षिण अमेरिकी देश कोलम्बिया के मोकोआ शहर में भूस्खलन से कम से कम 254 लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके बाद पश्चिमी पुटुमायो प्रांत में नदियों का पानी, कीचड़ और पत्थर सड़कों पर आ गए हैं।
 
भूस्खलन के बाद अपने पिता को खोज रहे एक स्थानीय निवासी मेरियो उसाला ने कहा कि यहां जोरदार बारिश हुई है, जो पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच ज्यादा हुई। मेरी एक रिश्तेदार भी इसमें घायल हो गई, उन्हें सिर में चोट लगी है लेकिन वह सुरक्षित हैं।
 
इस बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस ने भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। यह घटना दिल दुखाने वाली है।
 
उन्होंने कहा कि राहत और बचाव में लगे अधिकारी लापता लोगों को तलाशने का काम जोरों से कर रहे हैं और इस काम में लगभग 1100 से ज्यादा सेना के जवान लगे हुए हैं।
 
सेना ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि अब तक 254 लोगों की मौत हुई है और 400 लोग घायल हुए हैं जबकि 200 अन्य लापता है। इससे पहले सांतोस ने ट्वीट करके मृतकों की संख्या 193 बताई थी।
 
प्रांत के मेयर जोस अंटोनियो कास्त्रो ने कहा कि घंटो हुई भारी बारिश के कारण कई नदियां लबालब भर गई थी जिसके बाद माकोआ की सड़कों और घरों में कीचड़ भर गया। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा इलाका है। कई मकानों का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया। हालांकि लोगों को इसकी चेतावनी दी गई थी और उनके पास अपने घरों से निकलने के लिए पर्याप्त समय था लेकिन इसके बावजूद भी कई मकान इसकी चपेट में आ गए। (वार्ता) 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

अगला लेख