मेर्ज होंगे जर्मनी के चांसलर, मध्य और वामपंथी पार्टी ने जर्मन गठबंधन समझौते को दी मंजूरी
मतदान के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। इस मतदान से फ्रेडरिक मेर्ज को जर्मनी का नया चांसलर चुनने का रास्ता साफ हो गया है। मेर्ज के यूनियन ब्लॉक ने पहले ही इस समझौते को मंजूरी दे दी थी