कासिम सुलेमानी की मौत के बाद जनरल इस्माइल कानी को बनाया नया कमांडर

Webdunia
रविवार, 5 जनवरी 2020 (00:16 IST)
अमेरिका ने ईरान के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी (Qasim Sulemani) को एयर स्‍ट्राइक (US AirStrike) में मार गिराया है। हमले में कताइब हिजबुल्लाह का कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी माया गया। ईरान के सर्वोच्च नेता धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खुमैनी ने अपने अल कुद्‍स फोर्स के नए कमांडर के नाम का ऐलान कर दिया है। खुमैनी ने कहा कि ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी जनरल कासिम सुलेमानी की जगह लेंगे।

अमेरिका ने कासिम सुलेमानी को पहले से ही आतंकी घोषित कर रखा था। ईरान ने कहा कि वह अपने कमांडर कासिम सुलेमानी का बदला लेगा। ईरान के सर्वोच्च नेता धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खुमैनी ने अपने अल कुद्‍स फोर्स के नए कमांडर के नाम का ऐलान कर दिया है।

खुमैनी ने कहा कि ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी जनरल कासिम सुलेमानी की जगह लेंगे। अयातुल्लाह ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर लिखा- जनरल कासिम सुलेमानी की शहादत के बाद मैं ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी को इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड कोर की कुद्‍स फोर्स का कमांडर नियुक्त करता हूं।

खुमैनी ने जनरल कानी को 1980 से 1988 तक चले 8 साल लंबे ईरान-ईराक युद्ध के सबसे बेहतरीन कमांडरों में से एक बताया। खुमैनी ने कहा कि मैं फोर्स के सदस्यों से अपील करूंगा कि वे जनरल कानी का सहयोग करें।

राष्ट्रपति से ज्यादा लोकप्रिय था सुलेमानी : मेजर जनरल कासिम सुलेमानी खाड़ी क्षेत्र का सबसे ताकतवर सैन्य कमांडर था। अमेरिका-इसराइल विरोधी संगठन एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस बनाने का श्रेय कासिल सुलेमानी को ही जाता है।

1990 के दशक में कासिम सुलेमानी को करमन प्रांत में रेवोल्यूशनरी गार्ड्स का कमांडर नियुक्त किया गया था। सुलेमानी ने अफगान सीमा से ड्रग्स तस्करी रोकने में योगदान दिया। 1998 में सुलेमानी को कुद्स फोर्स की कमान सौंपी गई थी।

2007 में जनरल याह्या रहीम सफावी के इस्तीफे के बाद रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के मुखिया की दौड़ में भी वे शामिल थे। कासिम सुलेमानी की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह ईरान के अयातुल्लाह खामेनेई के प्रति सीधे जवाबदेह था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

क्यों समय से पहले बूढ़े दिखने लगे हैं जेनरेशन Z? रिसर्च में आए चौंकाने वाले कारण

डेरेक ओ ब्रायन का आरोप, मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा से भाग रही है सरकार

अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ED के छापे, 3000 करोड़ के लोन घोटाले में एक्शन

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जंग शुरू, थाईलैंड की एयर स्ट्राइक, कंबोडिया का पलटवार

महाराष्ट्र में फेस ऐप में पंजीकृत कर्मचारियों को ही मिलेगा वेतन, राजस्व मंत्री ने दी व्यवस्था

अगला लेख