जब गोरिल्‍ला के बाड़े में गिरा 4 साल का बच्चा (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 30 मई 2016 (09:57 IST)
अमेरिका के सिनसिनाटी शहर के चिड़ियाघर में उस समय हर तरफ चीखें सुनाई देने लगी जब एक 4 साल का बच्चा 10 -12 फुट की ऊंचाई से गोरिल्ला के बाड़े में जा गिरा। बच्चे के गिरते ही 17 साल के नर गोरिल्ला ने बच्चे को अपनी तरफ खींचकर उसे इधर से उधर घसिटता रहा। तकरीबन 10 मिनट तक बच्चा मौत के साय में रहा। गोरिल्ला ने बच्चे को अपनी टांगों के बीच ले लिया और देखने वाले लोगों की सांस रुक गई । बच्चे की जान बचाने के लिए चिड़ियाघर के अधिकारियों को गोरिल्ला को गोली मारनी पड़ी।
दरअसल, बच्चा बाड़े पर चढ़ गया था और वहां से अंदर गिर गया। बाड़े के भीतर गिरते ही 180 किलो वजनी 17 साल के गोरिल्ले ने उसे पकड़कर घसीट लिया। गोरिल्ले से जुड़े वीडियो में दिख रहा है कि खाई में 10 फीट नीचे गिरे बच्चे को गोरिल्ला घसीट रहा है। फिर गोरिल्ला रुक जाता है, बच्चा उसके नीचे है और गोरिल्ला बच्चे को देखने लगता है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की जान को खतरा था इसलिए 'हैराम्बे' नाम के गोरिल्ले को गोली मार दी गई।
 
बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अब तक उसकी हालत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। चिड़ियाघर के निदेशक थैन मेयनार्ड ने कहा, 'अधिकारियों के लिए बेहद मुश्किल स्थिति थी। उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए गोरिल्ले को मारने का विकल्प चुना।' चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक गोरिल्ले को बेहोश करने वाली दवा नहीं दी जा सकती थी क्योंकि इसका असर होने में समय लग जाता।
उन्होंने कहा, 'हमे दुख है कि लुप्त होने के कगार पर पहुंची प्रजाति के गोरिल्ले की मौत हो गई। यह चिड़ियाघर के साथ ही साथ दुनिया भर में गोरिल्लों की आबादी के लिए बड़ा नुकसान है।'
 
इसी बाड़े में दो मादा गोरिल्ला भी थीं, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। हैराम्बे का जन्म टेक्सास में हुआ था और 2014 में उसे सिनसिनाटी चिड़ियाघर में भेजा गया। यहां उसे प्रजनन कार्यक्रम में शामिल किया जाना था। पिछले हफ्ते चिली में इसी तरह के एक मामले में एक चिड़ियाघर में दो शेरों को गोली मार दी गई थी। दरअसल शेरों के बाड़े में एक शख्स खुदकुशी करने के लिए कूद गया था।

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

गृह मंत्रालय ने घटाई आतिशी की सुरक्षा, अब मिलेगी किस श्रेणी की सुरक्षा?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, शक्ति दुबे ने किया टॉप

LIVE: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, कई पर्यटक घायल

गुजरात के अमरेली में विमान हादसा, पायलट की मौत

मध्यप्रदेश में 1 मई से 31 मई तक होंगे ट्रांसफर, अगली कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी

अगला लेख