जब गोरिल्‍ला के बाड़े में गिरा 4 साल का बच्चा (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 30 मई 2016 (09:57 IST)
अमेरिका के सिनसिनाटी शहर के चिड़ियाघर में उस समय हर तरफ चीखें सुनाई देने लगी जब एक 4 साल का बच्चा 10 -12 फुट की ऊंचाई से गोरिल्ला के बाड़े में जा गिरा। बच्चे के गिरते ही 17 साल के नर गोरिल्ला ने बच्चे को अपनी तरफ खींचकर उसे इधर से उधर घसिटता रहा। तकरीबन 10 मिनट तक बच्चा मौत के साय में रहा। गोरिल्ला ने बच्चे को अपनी टांगों के बीच ले लिया और देखने वाले लोगों की सांस रुक गई । बच्चे की जान बचाने के लिए चिड़ियाघर के अधिकारियों को गोरिल्ला को गोली मारनी पड़ी।
दरअसल, बच्चा बाड़े पर चढ़ गया था और वहां से अंदर गिर गया। बाड़े के भीतर गिरते ही 180 किलो वजनी 17 साल के गोरिल्ले ने उसे पकड़कर घसीट लिया। गोरिल्ले से जुड़े वीडियो में दिख रहा है कि खाई में 10 फीट नीचे गिरे बच्चे को गोरिल्ला घसीट रहा है। फिर गोरिल्ला रुक जाता है, बच्चा उसके नीचे है और गोरिल्ला बच्चे को देखने लगता है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की जान को खतरा था इसलिए 'हैराम्बे' नाम के गोरिल्ले को गोली मार दी गई।
 
बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अब तक उसकी हालत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। चिड़ियाघर के निदेशक थैन मेयनार्ड ने कहा, 'अधिकारियों के लिए बेहद मुश्किल स्थिति थी। उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए गोरिल्ले को मारने का विकल्प चुना।' चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक गोरिल्ले को बेहोश करने वाली दवा नहीं दी जा सकती थी क्योंकि इसका असर होने में समय लग जाता।
उन्होंने कहा, 'हमे दुख है कि लुप्त होने के कगार पर पहुंची प्रजाति के गोरिल्ले की मौत हो गई। यह चिड़ियाघर के साथ ही साथ दुनिया भर में गोरिल्लों की आबादी के लिए बड़ा नुकसान है।'
 
इसी बाड़े में दो मादा गोरिल्ला भी थीं, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। हैराम्बे का जन्म टेक्सास में हुआ था और 2014 में उसे सिनसिनाटी चिड़ियाघर में भेजा गया। यहां उसे प्रजनन कार्यक्रम में शामिल किया जाना था। पिछले हफ्ते चिली में इसी तरह के एक मामले में एक चिड़ियाघर में दो शेरों को गोली मार दी गई थी। दरअसल शेरों के बाड़े में एक शख्स खुदकुशी करने के लिए कूद गया था।

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

तुर्कीये: भूकम्प से तहस-नहस हुई ज़िन्दगी की पीड़ा के पन्ने पलटने की कोशिश

कौन हैं ईरानी राष्‍ट्रपति इब्राहिम रईसी जिनकी मौत से गहराया रहस्‍य, हादसे पर उठे सवाल?

बाबासाहेब के संविधान ने मोदी को बनाया, उसी से अधिकार मिले

ईरानी राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर क्रेश में मौत पर मोसाद क्यों हो रहा ट्रेंड?

लोकसभा चुनाव में BJP-RSS के समन्वय पर सवाल, बोले जेपी नड्डा, अकेले दम पर आगे बढ़ने में सक्षम

अगला लेख