आर्थिक महाशक्ति है भारत-रूहानी

Webdunia
सोमवार, 23 मई 2016 (17:42 IST)
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भारत को एक आर्थिक महाशक्ति बताते हुए सोमवार को कहा कि प्रतिबंधों के हटाए जाने के बाद उनके देश के सामने काफी अवसर खुले हैं और वह आर्थिक संबंधों को विस्तृत करने के लिए तैयार है।
रूहानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत एवं दोनों देशों के बीच अनुबंधों पर हस्ताक्षर होने के बाद जारी एक बयान में कहा कि भारत और ईरान ने आतंकवाद एवं कट्टरपंथ के खिलाफ सहयोग को भी विस्तृत करने का निर्णय लिया है।
 
उन्होंने कहा कि चाबहार बंदरगाह के विकास के त्रिपक्षीय अनुबंध से क्षेत्रीय संपर्क का विकास होगा और भारत को अफगानिस्तान एवं मध्य एशियाई देशों से संपर्क की सहुलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऐसे समय हुई है, जब हमने परमाणु समझौता सुलझा लिया है और प्रतिबंध हटाए जा चुके हैं, जिसके कारण आर्थिक संबंधों को विस्तृत करने की ऊर्वर जमीन उपलब्ध है।
 
उन्होंने व्यापार से परे जाते हुए आर्थिक संबंधों को और विस्तृत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका देश ऊर्जा संसाधनों में धनी है लेकिन भारत के पास खनिज है। चाबहार बंदरगाह दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों के लिए रणनीतिक तौर पर अहम बनकर उभरेगा।
 
उन्होंने भारत की मदद से चाबहार विकास परियोजना को अमल में लाए जाने को दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग का प्रतीक बताया। उन्होंने भारत को क्षेत्र एवं एशिया का महत्वपूर्ण देश बताते हुए कहा कि उनका देश भारत के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति एवं स्थायित्व स्थापित करने के लिए तैयार है।
 
ईरान के राष्ट्रपति ने इराक, सीरिया एवं यमन में बिगड़ते सुरक्षा हालात का हवाला देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में आतंकवाद का खतरा उत्पन्न हो गया है और भारतीय प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान भी इसे सामने लाया गया। उन्होंने कहा कि हमने खुफिया जानकारियां साझा करने तथा आतंकवाद एवं कट्टरपंथ से लड़ने में सहयोग करने के तरीके पर भी चर्चा की।
 
रूहानी ने कहा कि मोदी के साथ बातचीत के दौरान विज्ञान, तकनीक एवं पर्यटन में सहयोग समेत कई मुद्दे उठाए गए। उन्होंने कहा कि हमने यह भी चर्चा किया कि किस तरह दोनों देशों के लोग पर्यटन के जरिये एक-दूसरे के करीब आ सकते हैं।
 
रूहानी ने कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को व्यापार से आगे गहरे आर्थिक साझेदारी तक ले जाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार ईरान की दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं। पिछले 15 साल में द्विपक्षीय संबंधों के लिए ईरान का दौरा करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री भी हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

बिहार में कैसे जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम, चुनाव आयोग ने जारी की दस्तावेजों की नई सूची

रूस ने यूक्रेन पर दागे 100 से ज्‍यादा ड्रोन, नागरिक इलाकों को बनाया निशाना, 10 लोगों की मौत, 3 बच्चों समेत कई घायल

अगला लेख