Israel Hamas War: हमास इजरायल जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू ने अपने पत्र में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसके साथ ही सारा ने पोप फ्रांसिस से इजारायल गाजा जंग में दखल देले की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमास के लोग हमारे बच्चों को जला रहे हैं, महिलाओं से बलात्कार कर रहे हैं।
सारा नेतन्याहू ने कहा है कि बंधकों की बिना किसी शर्त रिहाई के लिए अब पोप को दखल देना चाहिए। सारा नेतन्याहू ने पोप फ्रांसिस को खत लिखा जिसमें हमास के आतंक का जिक्र किया गया है। उन्होंने लिखा कि हमास के लड़ाकों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की है और नवजात बच्चों को जला दिया है। इसके अलावा उन्होंने चिट्ठी में महिलाओं से बलात्कार का जिक्र भी किया है।
हिटलर के बाद सबसे बर्बर घटना : सारा ने कहा कि हिटलर के शासन के वक्त यहूदियों के नरसंहार के बाद ये सबसे बर्बर घटना थी। सारा ने लिखा, 'अत्याचारों के 78 दिन बाद भी हमास ने 129 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बंधक बना रखा है। उनमें से कई घायल और बीमार हैं। वे भूखे मर रहे हैं। उन्हें जिंदा रहने के लिए आवश्यक बुनियादी दवाओं से वंचित कर दिया जाता है।
सारा ने नोआ अरगामेनी नाम की एक बंधक का जिक्र किया। उन्हें 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के दौरान अगवा कर लिया गया था। सारा ने साझा किया कि नोआ की मां स्टेज 4 के ब्रेन कैंसर से जूझ रही हैं और वास्तव में अपनी बेटी से मिलना चाहती थीं। सारा ने कहा, मैं आपसे चाहती हूं कि आप इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप करें और बंधकों की रिहाई कराने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें।
Edited by navin rangiyal