लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे वेनस्टेन ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद वेनस्टेन कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। आरोपों के बाद से उनकी कंपनी उनसे दूरी बनाने की कोशिश कर रही थी।
वैरायटी की खबर के मुताबिक वेनस्टेन को 8 अक्टूबर को सह-अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था लेकिन कंपनी की 22 प्रतिशत हिस्सेदारी पर उनका अधिकार बना हुआ था और इस्तीफे से पहले तक वे कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल थे।
एक बयान जारी कर 3 सदस्यीय निदेशक मंडल ने इस बात की पुष्टि की कि वेनस्टेन ने इस्तीफा दे दिया है। बयान के अनुसार मंडल ने उनके फैसले को मंजूरी दे दी है। कंपनी को अब वेनस्टेन के साथ लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ सकती है। वेनस्टेन ने आरोप लगाया था कि उन्हें हटाया जाना गैरकानूनी है।
वेनस्टेन के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप सार्वजनिक होने के बाद से कंपनी के निदेशक मंडल के ज्यादातर सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। अब इस मंडल में केवल 3 सदस्य- तारक बेन, अम्मार लांस मेरोव और बॉब वेनस्टेन रह गए हैं। (भाषा)