बंकर में प्लान बना रहा था सफीद्दीन, इजराइली हमले में गई जान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (11:49 IST)
Israel Hezbullah war : इजराइल और हिजबु्ल्लाह के बीच लेबनान में भीषण जंग जारी है। इजराइली हवाई हमलों से लेबनान की राजधानी बेरूत दहल गई। इजराइली मीडिया ने दावा किया कि उसने नसरल्लाह के बाद इजराइल के नए चीफ हाशेम सफीद्दीन (Hashem Safieddine) को मार गिराया। बताया जा रहा है कि हमले के समय सफीद्दीन एक बंकर में हिजबुल्लाह लड़ाकों के साथ बैठक कर रहा था। 
 
सफीद्दीन नसरल्लाह का चचेरा भाई था और नसरल्लाह की मौत के बाद उसने हिजबुल्लाह की कमान संभाली थी। हालांकि इसे लेकर इजरायली सेना या हिजबुल्लाह की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ALSO READ: लेबनान में मरा एक Nasrallah तो इराक में पैदा हो गए 100 नसरल्लाह, हसन नसरल्लाह क्‍यों बन गया रक्‍तबीज?
 
कौन था सफीद्दीन : सफीद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के दीर कानून एन नाहर में हुआ था। वह खुद को मौलवी बताता था और हर समय काली पगड़ी पहनता था। वह इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का भी दावा करता था। वह हिजबुल्लाह की जिहाद परिषद का भी सदस्य था, जो समूह के सैन्य अभियानों का प्रबंधन करती है। साथ ही वह संगठन के राजनीतिक मामले भी देखता था। 
 
सफीद्दीन के ईरान और अयातु्ल्लाह खुमैनी से भी बेहतर संबंध थे। 2017 में अमेरिका हाशेम को आतंकवादी घोषित कर चुका था। इसी वर्ष सउदी अरब ने भी हाशेम को आतंकी घोषित कर दिया।
 
इजराइल ने अनीसी को भी मार गिराया : इजराइली रक्षा बल (IDF) के अनुसार, उसने लेबनान में हिजबुल्लाह कमांडर महमूद युसेफ अनीसी को भी मार गिराने का दावा किया। अनीसी 15 साल पहले हिजबुल्लाह में शामिल हुई था। वह लेबनान में हिजबुल्लाह पीजीएम अभियान के नेताओं में से एक था। वह हथियार निर्माण के क्षेत्र में कई तकनीकी क्षमताओं के साथ ज्ञान का एक महत्वपूर्ण स्रोत था।
 
इजराइली सेना ने संयुक्त राष्ट्र के एक बफर जोन के उत्तर में स्थित दक्षिण लेबनान के इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण में घायलों को निकालते समय इजराइली हमले में चार स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए और एक लेबनानी सैनिक की मौत हो गई।
 
इजरायली हमले के तेज होने के बाद विदेशी लेबनान छोड़कर भागने लगे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन समेत कई देशों ने लेबनान में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी है। लोगों को यहां से सुरक्षित निकालने के लिए प्लान तैयार किए गए हैं। विशेष विमान भी भेजे जा रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

अगला लेख