Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिन्दू मंदिरों में उच्च सुरक्षा अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिन्दू मंदिरों में उच्च सुरक्षा अलर्ट
कराची , मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (19:42 IST)
Hindu temples in Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इस सप्ताह डकैतों के गिरोह द्वारा एक हिन्दू मंदिर (Hindu temple) पर रॉकेट से हमला (rocket attack) करने के बाद अधिकारियों ने प्रांत के मंदिरों में उच्च सुरक्षा अलर्ट (high security alert) का आदेश दिया है और 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
 
हमलावरों ने रविवार को सिंध प्रांत के काशमोर इलाके में मंदिर और आसपास के हिन्दुओं के घरों पर हमला किया। 'जियो न्यूज' पोर्टल की खबर के अनुसार सिंध पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने पूरे प्रांत के मंदिरों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट का आदेश दिया है। खबर में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न रेंज और जिलों में 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी प्रशासनिक आधार पर सुरक्षा कर्तव्य निभाएंगे और मंदिरों में तैनात सभी कर्मियों को भी 2 महीने के लिए सुरक्षा कर्तव्यों का काम सौंपा गया है।
 
सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) गुलाम नबी मेमन ने हिन्दुओं से मंदिरों में सुरक्षा कर्तव्यों के लिए तैनात कर्मियों के साथ हरसंभव सहयोग सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि प्रांत में रहने वाले अल्पसंख्यकों और अन्य समुदायों की रक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी है।
 
काशमोर-कंधकोट पुलिस ने मंदिर पर हमले को लेकर सोमवार को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आतंकवादरोधी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एक मामला गौसपुर थाने में दर्ज किया गया।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है और दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौसपुर शहर में 1 सदी पुराना मंदिर है जिसकी सुरक्षा पुलिस ने सुनिश्चित की है। सिंध के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज्ञानचंद एस्सरानी ने प्रांत के डकैतों से आग्रह किया है कि वे अपने हिन्दू समुदाय को नुकसान न पहुंचाएं, जो पिछली कई शताब्दियों से इस क्षेत्र में शांतिपूर्वक रह रहे हैं।
 
मंत्री ने सोमवार को प्रांतीय विधानसभा के पटल पर एक प्रश्न का उत्तर देते समय यह अपील की। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के विधायक मंगला शर्मा ने कहा कि नदी क्षेत्रों में भारी हथियारों से लैस डाकुओं ने सिंध में एक मंदिर पर हमला करने के लिए रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया।
 
शर्मा ने कहा कि घटना के बाद समुदाय डर के साए में जी रहा है। दूसरी ओर एस्सरानी ने सदन को बताया कि डकैतों ने प्रांत के मंदिरों पर हमला करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय ने कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए उनके पूजा स्थलों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए। पाकिस्तान की अधिकतर हिन्दू आबादी सिंध प्रांत में बसी हुई है, जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपराएं और भाषा साझा करते हैं।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 सत्रों में राज्यसभा में उठाने के लिए दिए गए सांसदों के 14% प्रश्न अस्वीकृत