जैक डोर्सी की ब्लॉक इंक पर हिंडनबर्ग की गाज, 526 मिलियन डॉलर्स नेटवर्थ का नुकसान

Webdunia
शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (14:38 IST)
अडाणी समूह को भारी नुकसान पहुंचाने के बाद अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी की ब्लॉक इंक को अपना निशाना बनाया। देखते ही देखते कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक गिर गए। उसकी नेटवर्थ 526 मिलियन डॉलर्स से कम हो गई।
 
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया कि मोबाइल पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक ने गलत तरह से अपने वास्तविक यूजर्स बढ़ाए और अपने ग्राहक अधिग्रहण की लागतों को कम करके दिखाया है। रिपोर्ट में पूर्व कर्मचारियों के हवाले से दावा किया गया कि ब्लॉक इंक ने फर्जी तरह से यूजर्स की संख्‍या में इजाफा किया।
 
हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी 2 साल की जांच-पड़ताल में सामने आया कि ब्लॉक ने लोगों की मदद करने के बहाने कंज्यूमर्स और सरकार के साथ फ्रॉड किया, साथ ही बढ़े हुए मेट्रिक्स से निवेशकों को भी गुमराह किया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में 'कैश एप' कंपनी के डेवलपर ब्लॉक को निवेशकों को कैश एप के असल यूजर्स का एक अनुमान स्पष्ट करने के लिए कहा गया है।
 
ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को डॉरर्सी की नेटवर्थ में 526‍ मिलियन डॉलर्स की गिरावट आई है। अब डॉर्सी का नेटवर्थ केवल 4.4 बिलियन डॉलर्स रह गया है, जो कि 11 प्रतिशत तक घटा है। न्यूयॉर्क में ब्लॉक के शेयर प्राइज में 22 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।
 
अमेरिका के जाने-माने बेंकों के दिवालिया होने के बाद देश की अर्थव्यवस्था पहले ही नाजुक स्थिति में है। ऐसे में स्टॉक मार्केट के क्रेश होने से विश्व में आर्थिक संकट गहरा रहा है। इसी के चलते कई बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों ने हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी भी शुरू कर दी है।
 
नेथेन एंडरसन की हिंडनबर्ग वित्तीय रिसर्च कंपनी ने अब तक बड़ी से बड़ी कंपनियों के स्टॉक प्राइसेस को अपने विश्लेषण से गिराया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिडनबर्ग रिसर्च को वैध इंवेस्टिगेटिव कंपनी नहीं माना जाता। यह एक 'शॉर्ट सेलिंग' कंपनी है, जो अनैतिक तरिकों से सिक्योरिटी फ्रॉड कर मुनाफा कमाती है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी की अपनी फाइनेंशियल रिपोर्ट्स के स्रोत में पारदर्शिता नहीं होने के कारण FBI एजें‍सी ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख