'गाली इंडिया को देनी होती है तो मजाक हिंदुओं का बनाया जाता है'

Webdunia
मंगलवार, 27 मार्च 2018 (14:26 IST)
इस्लामाबाद। पिछले दिनों पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में हिंदू सदस्य लालचंद माल्ही का भाषण वीडियो पर वायरल हो गया। अपने भाषण में माल्ही ने कहा कि उनका गाय का पुजारी कहकर मजाक उड़ाया जाता है। माल्ही इस बात से बेहद नाराज थे कि पाकिस्तानी सांसद उन्हें 'गाय का पुजारी' और 'हिंदू-हिंदू' कहकर चिढ़ाते हैं। माल्ही ने बजट सत्र के दौरान इसका विरोध जताया और स्पीकर से शिकायत भी की। 
 
उल्लेखनीय है कि यह वायरल वीडियो पिछले साल जून का है। माल्ही ने स्पीकर को बताया कि मैं यह सुनकर चौंक गया कि सांसद जमशेद जस्ती और पूर्व पीएम मीर जफरूल्ला खान जमाली कह रहे थे कि हिंदू तो गाय की पूजा करते हैं। इतना ही नहीं, जब स्पीकर ने उनसे बैठने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि मिस्टर स्पीकर मैंने हाउस के रूल्स पढ़े हैं और मैं उनकी कद्र भी करता हूं। 
 
'हम तो पाकिस्तानी हैं'
 
माल्ही ने बजट सत्र के दौरान बोलते हुए कहा था कि मैं पिछले कई दिनों से यह सब देख रहा हूं। यहां कहा जाता है कि हिंदू गाय की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा, गाय की पूजा करना हमारा हक है, हम ऐसा करेंगे। हिंदू-हिंदू कहकर हम पर लतीफे कसे जाते हैं। सांसद ने पूछा कि हम तो पाकिस्तानी हैं ना, तो ये हमें ऐसा क्यों नहीं कहते कि हम इनके पाकिस्तानी हैं।  
 
हिंदुओं को गाली देते हैं सांसद
 
उन्होंने कहा कि संसद में जरूरी बातों पर चर्चा नहीं होती लेकिन हिंदुओं को चिढ़ाने का काम बराबर होता है। सांसदों को फटकार लगाते हुए माल्ही ने कहा कि इनको गालियां देनी होती हैं भारत को लेकिन ये हिंदुओं को गालियां देते हैं। उन्होंने पूछा कि हमारा कसूर क्या है? 
 
उन्होंने जबरन धर्मांतरण के मामले पर कहा कि कुछ दिन पहले एक हिंदू बच्चे को अगवा कर मुसलमान बना दिया गया, इसपर कोई सांसद बात नहीं करता। यहां पर सिर्फ जुमले कसे जाएंगे, मजाक उड़ाया जाएगा। अगर किसी को हिंदुओं पर बात करनी ही है तो उस 14 साल के लड़के के बारे में बात करे जिसे अगवा कर मुसलमान बना दिया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है।
 
इसके बाद उन्होंने कहा कि लोग हमें हिंदू-हिंदू कहकर चिढ़ाते हैं। हम तो पाकिस्तानी हैं न तो फिर ये क्यों हमें पाकिस्तानी नहीं कहते। इन्हें गाली इंडिया को देनी होती है लेकिन ये हिंदुओं को गाली देने लगते हैं। क्या कसूर है हमारा? पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति को लेकर माल्ही द्वारा किए गए खुलासे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

वाराणसी में पीएम मोदी बोले, आयुष्‍मान कार्ड से कराओ इलाज, पैसा देगी सरकार

Agra: शाही जामा मस्जिद में जानवर का सिर फेंका, मुस्लिम समाज आक्रोशित, पुलिस बल तैनात

जानें क्या है मध्यप्रदेश का आनंदपुर धाम जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे

LIVE: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

भारत को टैरिफ छूट से चीन को बड़ा झटका, ट्रंप के एक फैसले ने बदले समीकरण

अगला लेख