Live : अमेरिका में मोदी, ह्यूस्टन में ऊर्जा क्षेत्र के CEO से की मुलाकात

Webdunia
रविवार, 22 सितम्बर 2019 (07:34 IST)
ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं। मोदी ने आज ह्यूस्टन में ऊर्जा क्षेत्र के CEO से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी आज ही ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़े अपडेट्स-

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में बसे कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की। कश्मीरी पंडितों ने मोदी को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर धन्यवाद दिया। इस दौरान कश्मीरी पंडित भावुक हो गए।  

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की। बोहरा समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।


- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ह्यूस्टन में सिख समुदाय से भी मुलाकात की।

- नरेन्द्र मोदी ने ह्यूस्टन में अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के CEO से मुलाकात की। बैठक के बाद ऊर्जा क्षेत्र की दो कंपनियो तेलुरियन (अमेरिका) और पेट्रोनेट (भारत) के बीच 5 मिलियन टन एलएनजी का अनुबंध हुआ।

- नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा भारतीयों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि ट्रंप इस दौरान कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ह्यूस्टन के एनआरजी स्‍टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम के हर तरफ पोस्टर लगे हुए हैं।

- इससे पहले साल 2014 में मेडिसन स्वाक्यर में मोदी का भाषण का कार्यक्रम हुआ था। मोदी का यह कार्यक्रम सुपरहिट था। अब बताया जा रहा है कि मोदी का हाउडी मोदी कार्यक्रम स्क्वायर से भी ज्यादा भव्य होगा। बतौर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में साल 2014 में पहली बार मेडिसन स्क्वायर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया था। मोदी को सुनने 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख