हैती में 'मैथ्यू' से 877 लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (10:10 IST)
चांताल (हैती)/ वॉशिंगटन। कैरेबियाई सागर में पिछले 5 दशक में आए सबसे ताकतवर समुद्री तूफान 'मैथ्यू' से हैती में अब तक 877 लोगों की मौत हो गई है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस शक्तिशाली तूफान के आने के बाद तटीय शहर में बचाव दल के कर्मचारी पहुंच रहे हैं। राहत और बचाव अभियान में लगी सरकार, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों के प्रतिनिधियों और आपातकालीन कर्मचारियों के बीच कई बैठकें हुईं। तूफान के बाद अब तक लगभग 61 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है।
 
सरकार और संयुक्त राष्ट्र के बचाव कर्मचारियों ने बताया कि अभी भी लगभग 3.50 लाख लोगों को तुरंत मदद की जरूरत है। सड़कों पर बाढ़ का पानी भर जाने से देश के कई हिस्से अभी भी मुख्य भाग से कटे हुए हैं और तूफान के कारण संचार व्यवस्था भी ठप है। कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
 
अमेरिका में हैती के राजदूत पॉल अलटिडोर ने कहा कि हैती अपनी पुरानी गलतियों को सुधारना चाहेगा और दानकर्ताओं को स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर काम करने की अपील करता है। 4 अमेरिकी नागरिक भी तूफान से मारे गए हैं। हैती के पड़ोसी देश डोमनिका रिपब्लिक में भी इस तूफान की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि क्यूबा और बहामास में इससे कोई हताहत नहीं हुआ।
 
सरकार के प्रतिनिधि लुईस पॉल राफेल ने शुक्रवार को बताया कि सुद डिपार्टमेंट के तटीय शहर लेस आंगलेस में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। लेस आंगलेस मैथ्यू की चपेट में आने वाला पहला शहर था। इस क्षेत्र में अधिकतर मौतें पेड़ों के गिरने, मलबे के तेज हवाओं के साथ उड़ने और नदियों के उफनने से हुई हैं। यहां पर मंगलवार को तूफान के कारण 232 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं।
 
अकेले चांताल शहर में शुक्रवार शाम तक मृतकों की संख्या बढकर 90 हो चुकी थी। शहर के डिप्टी मेयर मार्क सोनिएल नोएल ने कहा कि हमारे पास जीवन-यापन के लिए कुछ नहीं बचा, सभी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, फलदार पेड़ गिर गए हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सब कुछ पटरी पर कैसे आएगा? बहुत से गांव ऐसे हैं, जो पूरी तरह कट चुके हैं और वहां बचाव कार्यों में बेहद कठनाई आ रही है।
 
इस तूफान से अधिकतर क्षति शहरों, मछलीपालन के लिए प्रसिद्ध गांवों और देश के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार तिबुरोन प्रायद्वीप में हुई है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई विशेष बदलाव नहीं, जानिए आज के ताजा भाव

गोल्ड मेडल से अब आर्मी की वर्दी तक, नीरज चोपड़ा की नई पहचान आपको चौंका देगी

जानिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को अंजाम देने वाली भारतीय वायुसेना से जुड़े 20 रोचक तथ्य

बलरामपुर में कार व ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल

LIVE: सुप्रीम कोर्ट की विजय शाह को फटकार, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

अगला लेख