Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तूफान का कहर, न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर पानी भरा

हमें फॉलो करें तूफान का कहर, न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर पानी भरा
, सोमवार, 8 जनवरी 2018 (14:52 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में चक्रवाती तूफान के कारण पहले से ही काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हवाई यात्रियों की मुश्किलें अब जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी भर जाने के कारण कई उड़ानों के रद्द होने की वजह से और बढ़ गई हैं। 

सीएनएन चैनल ने वीडियो फुटेज में चेक-इन काउंटर की छत से पानी गिरते और टर्मिनल 4 के बड़े हिस्से को पानी में डूबा हुआ दिखाया गया। हवाई अड्डे पर पानी के मुख्य पाइप के टूट जाने के कारण पानी भर गया है। उत्तर-पूर्व अमेरिका में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और न्यूयॉर्क शहर का तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।

न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी हवाई अड्डा प्राधिकरण के अनुसार टर्निनल चार से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया गया है और जो यात्री पहले ही यहां पहुंच गए थे, उन्हें अन्य टर्मिनलों के जरिये भेजा गया है। उन्होंने बताया कि संभवत: पाइप में पानी जम जाने के कारण यह टूट गई।

हवाई अड्डा प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक रिक कॉटन ने बताया कि जेएफके हवाई अड्डा पर जो कुछ भी हुआ उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता, यात्री इससे बेहतर सुविधा की अपेक्षा तथा अधिकार रखते हैं। गौरतलब है कि हाल के दिनों अमेरिका में चक्रवाती तूफानों के कारण सैकड़ों उड़ानों को रद्द करना पड़ा जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चप्पल चोर पाकिस्तान, अमेरिका में विरोध