यूजर्स कहेंगे तो मैं ट्विटर CEO का पद छोड़ दूंगा, एलन मस्क ने किया सर्वे

Webdunia
सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (08:11 IST)
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ही आए दिनों ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दें कि मस्क ने कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है। इसके बाद से ही ट्विटर में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। मस्क भी आए दिन मजेदार टवीट करते हैं।

उन्होंने एक बार फिर से ट्वीट किया है, जिसमें ट्विटर यूजर्स से यह तय करने के लिए कहा गया है कि उन्हें सीईओ के रूप में पद छोड़ना चाहिए या नहीं और उन्होंने वादा किया कि पोल के परिणाम का पालन करेंगे। मस्क का ट्विटर सीईओ के रूप में कार्यकाल उथल-पुथल भरा रहा है।
 
ट्विटर में सीईओ के रूप में उनका कार्यकाल विवादास्पद रहा है, छंटनी के एक बड़े दौर के साथ शुरू हुआ। उन्होंने ट्विटर में परिवर्तन भी किए हैं और भाषण की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के नाम पर प्लेटफॉर्म कांटेन्ट मॉडरेशन क्षमताओं को खत्म करने का काम किया है। मस्क ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प के निलंबित खाते को बहाल करने के बारे में ट्विटर उपयोगकर्ताओं पोल कर राय मांगी थी।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि वोट हेरफेर को रोकने के लिए कोई उपाय किए गए थे या नहीं। यह "व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों वाली सामग्री मॉडरेशन काउंसिल" के माध्यम से केवल सामग्री मॉडरेशन और खाता बहाली के बारे में निर्णय लेने के वादे के बाद आया था। हालांकि, मस्क ने बाद में कंपनी के कर्मचारियों से कहा कि प्रस्तावित परिषद केवल "सलाहकार" होगी और वह वैसे भी ऐसे सभी निर्णयों का अंतिम मध्यस्थ होगा।

इसके यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ऐसी कोई परिषद कभी स्थापित की गई थी, और इस बीच ट्विटर की मौजूदा ट्रस्ट और सुरक्षा परिषद को भी भंग कर दिया गया है। हाल ही में, मस्क ने कई पत्रकारों के खातों पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ एक ऐसे खाते पर प्रतिबंध लगाने के लिए चर्चा में थे, जो बिना सूचना के अपने निजी जेट के आंदोलनों के बारे में सार्वजनिक-डोमेन जानकारी को दोबारा पोस्ट करता है। मस्क ने पहले खुद को "फ्री स्पीच एब्सोल्यूटिस्ट" के रूप में संदर्भित किया है।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख