Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में रहना है तो कराओ रजिस्ट्रेशन, वरना होगी जेल, विदेशियों को ट्रंप की वॉर्निंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें If you want to live in America

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (08:47 IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब वहां रहने वाले विदेशियों को नई धमकी दी है। अमेरिकी सरकार ने कहा है कि बिना रजिस्ट्रेशन के 30 दिनों से अधिक समय तक अमेरिका में रहना अपराध होगा। ऐसा करने पर विदेशी नागरिकों को जुर्माना और जेल की सजा के साथ ही कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा। होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने कहा कि अमेरिका में 30 दिनों से अधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों को संघीय सरकार के साथ पंजीकरण कराना होगा। इसका पालन न करना एक अपराध है जिसके लिए जुर्माना और कारावास की सजा हो सकती है।

होमलैंड सुरक्षा विभाग ने एक्स पर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और सेक्रेटरी नोएम का अवैध विदेशियों के लिए स्पष्ट संदेश है। अभी निकल जाओ वरना जेल होगी। विभाग ने कहा कि अवैध विदेशी यहां से खुद चले जाएं।

ये नहीं होंगे प्रभावित : अमेरीक सरकार का यह आदेश कानूनी वीजा धारकों को तुरंत प्रभावित नहीं करेगा- जैसे कि एच-1बी वर्क परमिट या छात्र वीजा वाले लोग।

कौन होगा प्रभावित : एच-1बी वीजा धारक जो अपनी नौकरी खो देते हैं, लेकिन अपनी छूट अवधि के बाद भी देश में बने रहते हैं। होमलैंड सुरक्षा विभाग निर्देश में उन लोगों के लिए कठोर दंड की रूपरेखा दी गई है जो 30 दिनों के बाद भी सरकार के साथ पंजीकरण करने में विफल रहते हैं या अधिक समय तक रुकते हैं।

कितना होगा जुर्माना : इस अपराध के लिए 1000 से 5000 डॉलर का जुर्माना लग सकता है। अवैध रूप से अमेरिका में रहने वालों को 998 डॉलर प्रतिदिन का जुर्माना देना पड़ेगा। ऐसे लोगों पर सरकार पांच हजार डॉलर का भी जुर्माना लगा सकती है। सरकार ने कहा है कि यात्रा का खर्च वहन करने में असमर्थ लोग सब्सिडी वाली घर वापसी की उड़ान के लिए भी पात्र हो सकते हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, बेल्जियम से लाने की तैयारी