Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्यूबा में इडा तूफान का असर, 10 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया

हमें फॉलो करें क्यूबा में इडा तूफान का असर, 10 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया
, शनिवार, 28 अगस्त 2021 (11:49 IST)
हवाना। क्यूबा के पश्चिमी प्रांत पिनार डेल रियो में इडा तूफान के कारण 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जुवेंटुड रेबेल्डे समाचार आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान से प्रभावित 10,471 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। इनमें 9,595 लोग आवासीय घरों में और 876 अस्थायी शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

 
अमेरिकन नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक इडा तूफान पहले ही इस्ला डे ला जुवेंटुड द्वीप पर पहुंच चुका है और शुक्रवार दोपहर को इसकी गति अधिकतम 75 मील प्रति घंटे दर्ज की गई। तूफान से हुई क्षति का आकलन अभी नहीं किया गया है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर से डरा रहा Corona : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 759 नए मामले दर्ज, 509 की मौत