Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जिंदा मुर्गे जलाकर बचेगी इमरान की कुर्सी! बुशरा बीबी पर लग रहे काला जादू के आरोप

हमें फॉलो करें जिंदा मुर्गे जलाकर बचेगी इमरान की कुर्सी! बुशरा बीबी पर लग रहे काला जादू के आरोप
, मंगलवार, 29 मार्च 2022 (16:19 IST)
पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में है, कुछ कह नहीं सकते कब वो सियासत से बेदखल हो जाए। जाहिर है, ऐसे में वे अपने राजनीतिक दाव-पेंच लगा रहे हैं।

लेकिन दूसरी तरफ उनकी बीवी बुशरा बीबी भी अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, बुशरा बीबी अपने काले जादू के लिए जानी जाती रही हैं, ऐसे में अब उनके ऊपर इमरान की कुर्सी के लिए काला जादू करने के आरोप लग रहे हैं।

जी हां, बुशरा बीबी पर आरोप है कि वो अपने पति पीएम इमरान की कुर्सी बचाने के लिए तरह तरह के काले जादू कर रही हैं। कहा जा रहा है कि बुशरा इमरान की सत्ता बचाने के लिए अपने घर पर जिंदा मुर्गे जला रही हैं।

विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि बुशरा जादू-टोना कर रही हैं और इसके लिए इमरान के घर बनीगाला में कई टन मांस जलाया जा रहा है।

बता दें कि इमरान से शादी के बाद से ही अपने रहस्यमयी और अजीब व्यक्तित्व व व्‍यवहार के लिए बुशरा चर्चा में रहती हैं। बुशरा पर काला जादू करने के आरोप भी लगाते रहे हैं।

बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया, अब 7 दिन के भीतर वोटिंग करानी होगी और इमरान को बहुमत साबित करना होगा। 372 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में इमरान की पार्टी PTI के 155 सदस्य हैं, जबकि बहुमत के लिए 172 सांसदों की जरूरत है, यानी इमरान सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

आखिर कौन हैं बुशरा बीबी?
बुशरा बीबी पीएम इमरान खान की तीसरी बीवी हैं। उनका जन्म 16 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के पाकपट्टन शहर में हुआ था। वह पाकिस्तान के पंजाब में एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माने जाने वाले वट्टू खानदान से आती हैं।

बुशरा की जन्मस्थली पाकपट्टन शहर लाहौर से 250 किलोमीटर दूर स्थित है। ये शहर 12वीं सदी के सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह के रूप में जाना जाता है। बुशरा और इमरान दोनों ही बाबा फरीद के अनुयायी रहे हैं और इन दोनों की पहली मुलाकात भी बाबा फरीद की दरगाह पर ही हुई थी।

इमरान से पहले बुशरा बीबी खावर मनेका की पत्‍नी थी। मनेका पाकिस्तान का एक रसूखदार जमींदार है। खावर मनेका सीनियर कस्टम अधिकारी थे, जो बेनजीर भुट्टो सरकार में मंत्री रहे गुलाम मोहम्मद मनेका के बेटे हैं। कहा जाता है कि बुशरा पहले काफी मॉडर्न विचारों की थीं, बाद में वे आध्यात्म से जुड़ गईं। पहली शादी से बुशरा के पांच बच्चे हैं-तीन बेटियां और दो बेटे। बुशरा बीबी ने पहले पति खावर मनेका से 2017 में तलाक ले लिया था। इसके बाद उन्‍होंने इमरान खान से शादी कर ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम और मेघालय के बीच सुलझा 50 साल पुराना सीमा विवाद