इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PAK में बवाल, देश के कई शहरों में हिंसा Live updates

Webdunia
बुधवार, 10 मई 2023 (00:20 IST)
इस्लामाबाद। Imran Khan Arrest : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan ) को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे तभी रेंजर्स ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों एवं खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद इमरान खान गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इमरान खान के समर्थक भड़क गए हैं। समर्थकों द्वारा देश के कई शहरों में हिंसा और आगजनी की जा रही है। पाकिस्तान के हालात से जुड़ा हर अपडेट- 


12:27 AM, 10th May
पाकिस्तान में बवाल, उपद्रवियों ने लाहौर गवर्नर हाउस में लगाई आग

12:24 AM, 10th May
गिरफ्तारी को वैध ठहराया :  इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार रात पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को ‘‘वैध’’ ठहराते हुए कहा कि गिरफ्तारी करते समय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया है। मुख्य न्यायाधीश ने शुरू में गृह सचिव, इस्लामाबाद पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और अन्य अधिकारियों को आदेश दिया कि वे 15 मिनट के भीतर गिरफ्तारी के बारे में जवाब दें।
ALSO READ: Pakistan : जानें किस मामले में हुई इमरान खान की गिरफ्तारी?

10:47 PM, 9th May
इमरान खान की गिरफ्तारी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सही बताया। गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताने की याचिका खारिज।

10:22 PM, 9th May
पाकिस्तान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच देशभर के सभी निजी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। परीक्षाएं रद्द की गईं। पाकिस्तान में गृह मंत्रालय के आदेश पर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस प्रभावित हैं। देश में कई स्थानों पर इंटरनेट नहीं चल रहा है या स्पीड धीमी चल रही है।

09:37 PM, 9th May
लाहौर आवास में बोला हमला : लाहौर में बड़ी संख्या में ‘पीटीआई’ कार्यकर्ताओं ने कोर कमांडर के लाहौर आवास पर धावा बोल दिया और गेट व खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। हालांकि सेना के जवानों ने वहां उग्र प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश नहीं की। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सेना के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने छावनी इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के कारण लाहौर बाकी प्रांत से लगभग कट गया।
 
इंटरनेट सेवा बंद करने अनुरोध : सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने कानून-व्यवस्था काबू करने के लिए रेंजरों को बुलाया और धारा 144 लगा दी, जिसके तहत एक जगह पर 5 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। गृह विभाग के मुताबिक 2  दिन तक लोगों के एकत्र होने पर रोक रहेगी। पंजाब सरकार ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से प्रांत के उन क्षेत्रों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को निलंबित करने का अनुरोध किया जहां हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
 
इन शहरों में पथराव : पीटीआई कार्यकर्ताओं ने फैसलाबाद शहर में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के आवास पर भी पथराव किया। इसी तरह, मुल्तान, झंग, गुजरांवाला, शेखूपुरा, कसूर, खानेवाल, वेहारी, हफीजाबाद और गुजरात शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

09:19 PM, 9th May
पाकिस्तान में जारी प्रदर्शन के बीच इस्लामाबाद पुलिस के 5 जवान घायल हो गए हैं। पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने के आरोप में अब तक 43 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।


08:49 PM, 9th May
पाकिस्तान में मियांवाली एयरबेस पर रखे डमी एयरक्राफ्ट को उपद्रवियों ने जला दिया है। 

08:43 PM, 9th May
रावलपिंडी में तो पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय पर भी हमला किया गया है। इसके अलावा लाहौर कैंट में सैन्य कमांडरों के घरों में आगजनी की गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्यों नाखुश है रूस, इसका यूक्रेन से है कनेक्शन

कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

कलाम का राष्ट्रपति बनना लादेन के आतंकवादी बनने के समान, NCP नेता की पत्नी के बयान से बवाल

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

सभी देखें

नवीनतम

इजराइली हमले में हिज्बुल्लाह मुखिया नसरल्लाह ढेर, कई अन्य कमांडर भी मारे गए

झारखंड में शिवराज ने खेला MP वाला विनिंग कार्ड, गोगो दीदी योजना में महिलाओं को देंगे 2100 रूपए

बदबू से बचने के लिए टंकी में डाला 5 साल की बच्‍ची का शव, रेप के बाद ऐसे मां- बहन ने भी दिया आरोपी का साथ

भू कानून पर CM पुष्कर धामी का बड़ा ऐलान, जमीन का दुरुपयोग करने वालों पर कसेगा शिकंजा

जम्मू में PM मोदी को याद आई सर्जिकल स्ट्राइक, कहा 3 खानदानों से लोग त्रस्त

अगला लेख