Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री इमरान खान कर रहे हैं कारों से लेकर भैंसों तक की नीलामी

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री इमरान खान कर रहे हैं कारों से लेकर भैंसों तक की नीलामी
, सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (18:50 IST)
इस्लामाबाद। पैसे की कमी से जूझ रही पाकिस्तान की नई सरकार कार किफायत बचाने के लिए लक्जरी कारों से लेकर भैंस तक की नीलामी कर रही है। नए प्रधानमंत्री इमरान खान की किफायत बरतने की मुहिम के तहत प्रधानमंत्री आवास की 102 लग्जरी कारों में से 70 कारें सोमवार को नीलाम की गईं।
 
 
मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक इन कारों के लिए बाजार से ऊंचा दाम मिला। अब प्रधानमंत्री आवास की 8 भैंसें बेचने की योजना है। खान के एक करीबी सहयोगी ने पिछले सप्ताह बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास में 8 भैंसें पाल रखी थीं। इन्हें भी नीलाम किया जाएगा।
 
पाकिस्तान सरकार पर कर्ज और देनदारियों का भारी बोझ है। प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (राजनीतिक मामले) नईम-उल-हक ने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल के उपयोग के लिए रखे गए 4 हेलीकॉप्टर भी नीलाम करेगी। इनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
 
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि 70 कारों की पहली खेप बेची जा चुकी है। चौधरी ने दावा किया कि इन कारों को बाजार मूल्य से अधिक दर पर बेचा गया है। इनमें मर्सिडीज बेंज के 4 नए मॉडल, 8 बुलेटप्रूफ बीएमडब्ल्यू, तीन 5000 सीसी एसयूवी और दो 3000 सीसी एसयूवी शामिल हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का कुल कर्ज बढ़कर पिछले वित्त वर्ष के अंत तक करीब 30 हजार अरब रुपए पर पहुंच गया है। यह पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 87 प्रतिशत है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलवे का क्रॉसिंग गेट नहीं खोला तो अपराधियों ने गेटमैन के हाथ काटे