इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने कहा है कि सरकार बनाने के लिए उसके पास पर्याप्त संख्या बल है।
पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी का मानना है कि सरकार बनाने के लिए निदर्लीय और अन्य दलों के साथ गठबंधन के बाद बहुमत के जादुई आंकड़े 137 से अधिक 180 सीटें हमारे पास होंगी। हमारा गठबंधन मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट, ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायहस और निर्दलीयों के साथ होगा। अल्लाह ने चाहा तो हमारे पास पूर्ण बहुमत से अधिक सीटें होंगी। इमरान खान स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में पीटीआई को सबसे अधिक 116 सीटें मिली हैं जबकि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज 64 सीटों के साथ दूसरे और बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 43 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। (वार्ता)