पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 25 मई 2025 (00:14 IST)
Imran Khan News : पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि वह केवल सैन्य प्रतिष्ठान के साथ बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कठपुतली पीएमएल-एन सरकार के साथ वार्ता करना बेकार है। खान ने कहा, इस अवैध सरकार ने पहले ही दो महीने बर्बाद कर दिए हैं। इसका एकमात्र उद्देश्य झूठे अधिकार से चिपके रहना है। इसके पास कोई वास्तविक शक्ति नहीं है। बातचीत केवल उन लोगों से की जाएगी जो वास्तव में सत्ता (सैन्य प्रतिष्ठान) में हैं और केवल राष्ट्रीय हित में। 
 
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक खान अगस्त 2023 से जेल में हैं और अप्रैल 2022 में उनकी सरकार गिरने के बाद शुरू किए गए कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं। खान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, कठपुतली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार के साथ किसी भी तरह की बातचीत करना व्यर्थ है। इस अवैध सरकार ने पहले ही दो महीने बर्बाद कर दिए हैं। इसका एकमात्र उद्देश्य झूठे अधिकार से चिपके रहना है। इसके पास कोई वास्तविक शक्ति नहीं है।
ALSO READ: इमरान खान का तंज, पाकिस्तान में जंगलराज, जनरल मुनीर को खुद को राजा की उपाधि देनी थी
खान ने कहा, बातचीत केवल उन लोगों से की जाएगी जो वास्तव में सत्ता (सैन्य प्रतिष्ठान) में हैं और केवल राष्ट्रीय हित में। मुझे इसमें मुश्किल आने का डर नहीं है क्योंकि मेरा संकल्प मजबूत है। उन्होंने दावा किया कि उनके और उनकी पार्टी के लोगों के खिलाफ निराधार राजनीतिक मामले, जबरन अपहरण और जबरन प्रेस वार्ता सदस्यों को सार्वजनिक रूप से पार्टी से अलग करने के लिए गढ़े गए हैं।
 
उन्होंने कहा, ये सभी बातें साबित करती हैं कि कानून का शासन पूरी तरह से खत्म हो चुका है। अब हमारे पास जंगल का कानून है। खान, जो वर्तमान में उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में बंद हैं, ने कहा कि 9 मई 2023 की घटनाओं से संबंधित निराधार मुकदमे एक बार फिर से शुरू हो गए हैं।
ALSO READ: जब इमरान खान का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे शाहरुख खान, पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने लगा दी फटकार
उन्होंने कहा, नौ मई को एक झूठा अभियान चलाया गया था। आज तक कोई सीसीटीवी फुटेज पेश नहीं की गई है, और पिछले दो वर्षों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इसका एकमात्र उद्देश्य पार्टी को कुचलना था। खान ने कहा, अगर उस दिन का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया जाता है तो सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।
 
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सेना या किसी और की तरफ से किसी ने उनसे सौदेबाजी करने के लिए संपर्क किया है। उन्होंने कहा, किसी ने भी बातचीत के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया है। इसके विपरीत दावा करने वाली खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।
ALSO READ: क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार?
खान ने यह भी दावा किया कि उन्हें अपने बच्चों से बात करने की अनुमति नहीं दी गई है, उनके परिवार के साथ मुलाकातों को मनमाने ढंग से कई दिनों तक टाला जाता है और यहां तक ​​कि मेरे निजी चिकित्सक को भी मेरे पास आने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद, मैं अपने देश की खातिर दृढ़ रहूंगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

तेज प्रताप और उनकी प्रेमिका को लेकर जीतनराम मांझी ने कसा तंज, बोले- किसने दिया किसी की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार

अगला लेख