भारत के इस दांव से चित हो जाएंगे जस्टिन ट्रूडो, कनाडा PM के पास नहीं होगा कोई जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (13:58 IST)
India-Canada Diplomatic Row : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के बाद भारत और कनाडा के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। बिना सबूत कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अब भारत ने ऐसा सबूत दिया है जिसका जवाब ट्रूडो के पास भी नहीं होगा। अब भारत ने एक कनाडाई सीमा सेवा एजेंसी (CBSA) के अधिकारी संदीप सिंह सिद्धू को प्रत्यर्पण के लिए मांगे गए भगोड़े आतंकवादियों की सूची में शामिल किया है। भारत ने ट्रूडो सरकार को भेजी तस्वीर और नाम भेजा है।
ALSO READ: भारत से ट्रूडो का पंगा, पुतिन ने कनाडा PM को कहा बेवकूफ
CBSA के कर्मचारी और प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के सदस्य संदीप सिंह सिद्धू पर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। संदीप सिंह सिद्धू के कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित खालिस्तान आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे और अन्य ISI गुर्गों के साथ संबंध थे। 
 
ये सभी 2020 में बलविंदर सिंह संधू की हत्या में शामिल थे। मीडिया खबरों के मुताबिक इस समय संदीप सिंह सिद्दू कनाडा के कोलंबिया में है और वहीं से बैठकर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
 
क्या कहते हैं कनाडा के विपक्षी नेता : कनाडा के एक विपक्षी नेता ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर अन्य विवादों से ध्यान भटकाने के लिए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और सरकार से पिछली प्रशासनिक गलती को सुधारने के लिए खालिस्तानी आतंकवादी की नागरिकता मरणोपरांत छीन लेने को कहा है।
 
पीपुल्स पार्टी ऑफ कनाडा के नेता मैक्सिम बर्नियर ने यह भी कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी, जो पूरे विवाद के केंद्र में है, वह एक विदेशी आतंकवादी था, जिसे किसी तरह 2007 में नागरिकता प्रदान कर दी गई थी।
ALSO READ: भारत- कनाडा की तनातनी से दांव पर 70,000 करोड़ का कारोबार, वीजा, नौकरी और स्‍टूडेंट पर होगा ये असर
रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने सोमवार को कहा कि उसने जून 2023 में हुई निज्जर की हत्या में, संभावित संदिग्ध के रूप में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त और पांच अन्य राजनयिकों की पहचान की थी।
ALSO READ: भारत की सख्ती से जस्टिन ट्रूडो ने खोल दी अपनी ही पोल, निज्जर हत्याकांड को लेकर क्या बोले
आरसीएमपी ने यह भी कहा कि उसने भारत सरकार के एजेंटों द्वारा कनाडाई लोगों के खिलाफ तेजी से एक अभियान चलाये जाने के सबूत भी पाए हैं। बर्नियर ने कहा कि अगर यह सच है, तो आरसीएमपी और कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए ये आरोप कि भारतीय राजनयिकों की ‘‘हमारे देश में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता रही है, बहुत गंभीर हैं और इससे निपटा जाना चाहिए।
<

#BREAKING: India names Sandeep Singh Sidhu, an employee of a Canadian Govt Agency, for his involvement in terror activities and wants him deported from Canada. #Trudeau #Khalistani #Canadian @CanBorder #CanadianTerrorists #Canada @JustinTrudeau pic.twitter.com/o13CVjaVN9

— DW Samachar (@dwsamachar) October 18, 2024 >
26 प्रत्यर्पण की मांग : खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद और तनाव चरम पर है। कनाडा के प्रधानमंत्री सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहे हैं लेकिन कोई सबूत भारत को नहीं दे रहे हैं। ऐसे में भारत ने 26 प्रत्यर्पण अनुरोध के बीच एक और अनुरोध कर कनाडा को तेजी से कार्रवाई करने को कहा है। 
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हाल ही में बयान दिया था कि पिछले एक दशक या उससे अधिक समय में भारत ने कम से कम 26 प्रत्यर्पण अनुरोध किए हैं, लेकिन कनाडाई अधिकारियों ने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma
Show comments

प्रकाश आंबेडकर का सनसनीखेज दावा, CM रहते दाऊद से मिले थे शरद पवार

सलमान से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, मुंबई पुलिस को मिला संदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, मैं PM नरेन्द्र मोदी का आभारी हूं

भारत में 23 करोड़ से ज्यादा लोग घोर गरीब, UNDP की रिपोर्ट में खुलासा

हरियाणा के सभी मंत्री करोड़पति, नहीं है कोई आपराधिक मामला

भारत के इस दांव से चित हो जाएंगे जस्टिन ट्रूडो, कनाडा PM के पास नहीं होगा कोई जवाब

Lebanon के ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे नेतन्याहू, इजराइल का बड़ा बयान

बदायूं में 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, AQI 273 दर्ज, धुंध की परत छाई

लोकसभा चुनाव में छिटके OBC-दलित वोटर्स को BJP ने हरियाणा में साधा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी होंगे गेमचेंजर?

अगला लेख