Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में दुर्घटनावश गिरी भारत की मिसाइल, दूसरा कोई कारण नहीं: अमेरिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें India's missile accidentally fell in Pakistan
, मंगलवार, 15 मार्च 2022 (10:04 IST)
वाशिंगटन, अमेरिका ने कहा है कि हाल में भारत की ओर से पाकिस्तान में गिरी मिसाइल के दुर्घटनावश चलने के अलावा अन्य कोई कारण नजर नहीं आता।

भारत सरकार ने गत शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल चल गई थी, जो पाकिस्तान में गिरी और यह खेदजनक घटना नियमित रख रखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जैसा कि आपने हमारे भारतीय साथियों से भी सुना है कि यह घटना एक गलती के अलावा और कुछ भी नहीं थी, हमें भी इसके पीछे और कोई कारण नजर नहीं आता’

प्राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘आप इस संबंध में अन्य कोई भी सवाल भारतीय रक्षा मंत्रालय से करें। उन्होंने नौ मार्च को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि वास्तव में उस दिन क्या हुआ था। हम उससे इतर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नहीं दिखाने दे रही ‘द कश्मीर फाइल्स’, भाजपा विधायक का दावा; कांग्रेस ने कहा, झूठ बोल रहे