Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संबंधों में बाधक बन रही है मोदी सरकार : पाकिस्तान

हमें फॉलो करें संबंधों में बाधक बन रही है मोदी सरकार : पाकिस्तान
, बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (17:00 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारतीय जनता पार्टी को धार्मिक आतिवादी आंदोलन करार देते हुए कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार दोनों देशों के संबंधों में बाधक बन रही है और बदलते वैश्विक परिदृश्‍य में पाकिस्तान भी अपनी विदेशी नीति में बदलाव कर रहा है।
 
 
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस्तांनबुल के टेलीविजन चैनल टीआरटी वर्ल्ड
के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने कई बार भारत के साथ अपने संबंधों को सार्थक बनाने की कोशिश की है लेकिन भारत की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है।
 
उन्होंने कहा, हम भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने के इच्छुक हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इन संबंधों में सुधार होने की कोई गुंजाइश है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत को लेकर पाकिस्तान आसक्त है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और भारत हमारी सुरक्षा के लिए एक खतरा है, जिसे लेकर हमें सतर्क रहना होगा और यही हमारी विदेश नीति का आधार है।
 
उन्होंने कहा कि विश्व में जिस तरह का बदलाव हो रहा है उसे देखते हुए पाकिस्तान भी अपनी विदेश नीति में बदलाव कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के अलग-थलग पड़ने या हाशिए पर आ जाने संबंधी सवालों पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान ने रूस के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाया है और चीन के साथ संबंधों को नया आयाम दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि जहां तक अफगानिस्तान में स्थिरता और शांति का सवाल है तो इसमें पाकिस्तान की वास्तविक हिस्सेदारी है और वहां शांति स्थापित किए जाने संबंधी किसी भी द्विपक्षीय अथवा बहुस्तरीय मंच पर पाकिस्तान हिस्सेदार बनना चाहता है, लेकिन अगर अफगानिस्तान के लोग भारत के प्रतिनिधि बनकर रहना चाहते हैं तो यह भी स्वीकार्य नहीं है।
 
चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि इस विशाल परियोजना के लाभ मिलने अब शुरू हुए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेल्फी वाला बंदर बना 'पर्सन ऑफ द ईयर'