भारतीय नागरिकों पर हमले पर भारत ने जताई चिंता, अमेरिका ने दिया इंसाफ का भरोसा

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2017 (07:35 IST)
वाशिंगटन। भारत ने हर्दिश पटेल की हत्या समेत भारतीय मूल के लोगों से जुड़ी दुखद घटनाओं को लेकर अमेरिका सरकार के सामने अपनी गहरी चिंता प्रकट की है। वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि राजदूत नवतेज सरना ने हर्दिश पटेल और दीप राय से जुड़ी हाल की दुखद घटनाओं पर अमेरिकी सरकार के समक्ष गहरी चिंता प्रकट की है। हालांकि, अमेरिकी प्रशासन ने भी इन घटनाओं पर दुख प्रकट करते हुए पीड़ितों को जल्द ही न्याय दिलाने का भरोसा जताया है।
दूतावास ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'राजदूत नवतेज सरना ने ऐसी घटनाएं रोकने और भारतीय समुदाय की रक्षा की जरूरत पर बल दिया।' भारतीय मूल के 43 वर्षीय पटेल की बृहस्पतिवार को अमेरिका में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उससे कुछ दिन पहले कंसास में एक भारतीय अभियंता की हत्या कर दी गयी थी।

अमेरिकी दूतावास की प्रभारी मेरीके लॉस कार्लसन ने ट्वीट कर कहा, "वाशिंगटन में गोलीबारी से दुखी हूं. हम पीड़ित के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। जैसा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है, हम 'सभी तरह की नफरत व बुराई' की निंदा करते हैं।" उधर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीयों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इन घटनाओं पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद दिलाने की कोशिश कर रही हैं।
 
इसी बीच अमेरिकन सिख काउंसिल ने सभी गुरूद्वारों को चौकस रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचना देने को कहा है। उसने एक बयान में कहा कि सिख अमेरिकियों से सभी समुदायों, धर्मावलंबियों, स्कूल, नागरिक संगठनों के संपर्क में रहने का अनुरोध भी किया जाता है ताकि उन्हें समुदाय के सदस्यों पर भावी हमलों को लेकर जागरूक किया जा सके। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू

Manipur : पोस्‍टमार्टम के लिए 6 लोगों के शव सिलचर लाए

LAC पर सेनाओं के पीछे हटने का काम पूरा, जयशंकर ने बताया क्या है भारत का अगला प्लान

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता : उद्धव ठाकरे

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

अगला लेख