पाकिस्तान के एक नामी क्लब ने किया भारतीय राजदूत का अपमान

Webdunia
शुक्रवार, 2 मार्च 2018 (09:54 IST)
नई दिल्ली। इस्लामाबाद के एक नामी क्लब ने पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया की सदस्यता को लटकाकर रखा हुआ है। 'इस्लामाबाद क्लब' में पाकिस्तान के विशिष्ट लोग और विदेशी राजनयिक सुकून के पल बिताने के लिए यहां एकजुट होते हैं। पाकिस्तान के इस क्लब के कदम से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है।
 
उल्लेखनीय है कि इस्लामाबाद क्लब पाकिस्तान के सबसे खास क्लबों में से एक है। विदेशी देशों के उच्चायुक्तों की नियुक्ति जब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होती है, तो वे सभी यहां के इस नामी क्लब की सदस्यता जरूर लेते हैं। इस्लामाबाद में विदेशी राजनयिकों के एकजुट होने के लिए यह क्लब बेहद प्रचलित है। बिसारिया इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त पिछले साल के अंतिम महिने दिसंबर में नियुक्त हुए थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने इस क्लब की सदस्यता पाने के लिए आवेदन कर दिया था। लेकिन इस क्लब ने अभी तक बिसारिया के आवेदन को मंजूर नहीं किया है।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इस नामी क्लब ने सिर्फ बिसारिया के आवेदन को ही मंजूरी नहीं दी है बल्कि, उन्हें यह धमकीभरा निर्देश भी मिला है कि वह भारत के बाकी राजनयिकों की भी सदस्यता को दोबारा रिन्यू न करें। 
 
आमतौर पर राजनयिकों की सदस्यता को अगर कुछ दिनों में नहीं, तो कुछ सप्ताह में मंजूरी मिल ही जाती है। इस्लामाबाद का यह क्लब खुद को विशेष क्लब बताता है, जिसमें सरकार के अधिकारी, राजनयिक और इस्लामाबाद के विशिष्ट नागरिक सदस्यता लेते हैं। इस खास क्लब की बिल्डिंग यहां बने डिप्लोमेटिक एनक्लेव के साथ है, जो 346 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस क्लब में सभी देशों के राजनयिक और पाकिस्तान के नीति-निर्माता यहां समय बिताना पसंद करते हैं। 
 
पाकिस्तान के राजनयिक ने भी भारत पर आरोप लगाया है कि भारत ने नई दिल्ली में उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया है। उन्हें दिल्ली से सटे नोएडा और गुड़गांव जैसे उपनगरों में घूमने की इजाजत तक नहीं है। 
 
भारतीय सूत्रों की मानें, तो भारत ने ये सब निर्णय पारस्परिक आदान-प्रदान की नीति के आधार पर तय किए हैं। इसके बावजूद इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों से हम यहां रह रहे पाकिस्तान के राजनयिकों से तुलना करें, तो नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान के राजनयिक वहां से कहीं बेहतर स्थिति में हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: एकनाथ शिंदे गांव रवाना, अब रविवार को चुना जाएगा महाराष्‍ट्र का सीएम

मध्यप्रदेश में कौन बनेगा नया वन मंत्री, रामनिवास रावत की हार के बाद दावेदारी में कई नाम?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

संभल मस्जिद सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश, निचली अदालत न ले कोई एक्शन

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

अगला लेख