PM मोदी के व्यस्त कार्यक्रम से नाराज भारतीय अमेरिकी, बड़े समारोह की थी उम्मीद

Webdunia
रविवार, 18 जून 2023 (13:36 IST)
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह शुरू हो रही अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय को भी संबोधित करेंगे, लेकिन इस दौरान लोगों की संख्या अपेक्षाकृत कम रखे जाने से समुदाय के वे नेता निराश हैं, जिन्हें एक बड़ा समारोह आयोजित किए जाने की उम्मीद थी।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2019 में ह्यूस्टन में भव्य समारोह आयोजित किया गया था। इस बार भी शिकागो में उसी तरह का महा-आयोजन करने की शुरुआत में योजना बनाने वाले ‘इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन’ के अध्यक्ष भारत बरई ने कहा, नरेंद्र मोदी वैश्विक भारतीय समुदाय के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। अब वे सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं।

मैडिसन और ह्यूस्टन के अलावा हाल में ऑस्ट्रेलिया में भी हजारों भारतीय प्रवासियों की भीड़ ने मोदी का स्वागत किया था। बरई ने कहा, प्रधानमंत्री ने (वॉशिंगटन) डीसी से अपने प्रस्थान के समय में कुछ घंटों की देरी करके समुदाय के साथ मुलाकात का समय दिया।

उन्होंने कहा, इसकी पुष्टि 29 मई को की गई। हमें तीन सप्ताह में समारोह के आयोजन के लिए एक उचित स्थान देखना था। हमने (वॉशिंगटन में) इस कार्यक्रम के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय के साथ मिलकर बड़े उत्साह से योजना बनाई। बहरहाल, इस समारोह में करीब 1000 लोगों की चुनिंदा सभा ही शामिल हो पाएगी।

रुधिर रोग विशेषज्ञ बरई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल नवंबर में अपनी भावी यात्रा के दौरान शिकागो में एक बड़ी सभा में भाग लेने का समुदाय का निमंत्रण स्वीकार कर लिया था। बरई ने कहा कि शुरुआती संकेत मिले थे कि मोदी 15 से 20 जून के बीच यात्रा कर सकते हैं और समुदाय ने शिकागो में 22000 की क्षमता वाले यूनाइटेड सेंटर में 17 जून के लिए बुकिंग कर रखी थी।

उन्होंने कहा, कुछ सप्ताह बाद संकेत मिला कि यह यात्रा 21 से 25 जून के बीच होगी। हमने शिकागो में 40000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता वाले सोल्जर फील्ड स्टेडियम को 25 जून के लिए और इलिनोइस विश्वविद्यालय को 24 जून के लिए आरक्षित किया था। अमेरिका में करीब 45 लाख भारतीय अमेरिकी हैं।

बरई ने कहा कि राजकीय यात्रा से जुड़े कार्यक्रमों और एक निश्चित तिथि पर फैसला व्हाइट हाउस करता है, इसलिए भारतीय आयोजकों को काफी समय तक यह स्पष्ट नहीं था कि राजकीय यात्रा कितनी लंबी होगी।

मई के मध्य में अमेरिकी प्रशासन ने मोदी की यात्रा संबंधी कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया, जिसके कारण आयोजकों के पास एक बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बहुत कम समय बचा। इसके अलावा प्रधानमंत्री को 23 जून को राजकीय यात्रा समाप्त होने के बाद 24 जून को मिस्र भी जाना है।

बरई ने कहा कि इसलिए मोदी के पास शिकागो की यात्रा का समय नहीं है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मोदी के लिए जब 22 जून को आधिकारिक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा, तो बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी इसमें शामिल होने के लिए वॉशिंगटन पहुंचेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

delhi stampede : कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

Mohan Bhagwat : बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

NDLS Stampede : बच्चों के बैग और बिखरे सामान, खोई हुई जिंदगियों की याद दिलाते भगदड़ के भयावह दृश्य

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

Maharashtra Politics : अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

अगला लेख