फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर ली अमेरिकी नागरिकता, भारतीय दोषी

Webdunia
शनिवार, 22 जुलाई 2017 (10:00 IST)
वॉशिंगटन। एक भारतीय को अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के लिए फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है। व्यक्ति को पहले निर्वासित करने का आदेश दिया गया था।
 
बलबीर सिंह उर्फ रंजीत सिंह (50) को 10 साल तक के कारावास, अधिकतम 2,50,000 डॉलर जुर्माना, उसकी नागरिकता निरस्त करने और उसके निर्वासन संबंधित लंबित आदेश को लागू किए जाने की सजा हो सकती है।
 
अमेरिकी के कार्यवाहक अटॉर्नी अबे मार्टिनेज ने बताया कि बलबीर सिंह ने झूठे बहाने बनाकर शरण हासिल करने की कोशिश की थी। उसकी यह कोशिश जब नाकाम हो गई तो एक आव्रजन न्यायाधीश ने उसे अमेरिका से निर्वासित करने का आदेश दिया। इसके कारण बलबीर सिंह अमेरिकी नागरिक बनने के अयोग्य हो गया था।
 
ह्यूस्टन के निवासी सिंह ने देश छोड़कर जाने के बजाए अपना नाम, जन्मतिथि और अमेरिका में प्रवेश करने का तरीका और अपने परिवार का इतिहास बदलकर दिखाते हुए फर्जी पहचान पत्र बनवाए ताकि वह वैध आव्रजक का दर्जा प्राप्त कर सके और बाद में किसी अमेरिकी नागरिक के साथ विवाह करने के आधार पर नागरिकता हासिल कर सके।
 
नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया में उसने इस बात से इंकार किया कि उसे निर्वासित होने का कभी आदेश दिया गया था, उसने कभी शरण मांगी थी या उसने अलग पहचान का इस्तेमाल किया।
 
न्याय विभाग ने कहा कि इसके अलावा सिंह ने गृह सुरक्षा विभाग को वर्ष 2013 में एक पत्र भेजकर शिकायत की थी कि वह जब भी किसी अंतरराष्ट्रीय यात्रा से आता है तो उसकी बायोमीट्रिक सूचना में गड़बड़ी होने के कारण हवाई अड्डे पर हर बार उसे लंबे समय इंतजार करना पड़ता है जिसके कारण उसे परेशानी होती है। उसने विभाग से इन गड़बड़ियों को दूर करने का अनुरोध किया था। 
 
नागरिकता हासिल करने के बाद एक फिंगरप्रिंट की तुलना में यह पता चला कि जिस व्यक्ति (बलबीर सिंह) को पहले निर्वासित करने का आदेश दिया गया था और जो व्यक्ति (रंजीत सिंह) बाद में नागरिक बना, वे दोनों एक ही हैं। अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज इविंग वेलीन ने सजा सुनाने के लिए 13 अक्टूबर की तारीख तय की है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, हंगामे के आसार

कर्नाटक में डीजल 2 रुपए महंगा, सरकार ने बिक्री कर बढ़ाया

ट्रंप के जवाबी टैरिफ से भारत को कितना नुकसान?

महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत

Weather Update: एमपी समेत 7 राज्‍यों में आज ओलावृष्टि का अंदेशा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

अगला लेख