अमेरिका में भारतीय की हत्या, हमलावर ने कहा- मेरे देश से निकल जाओ

Webdunia
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (09:31 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में कंसास प्रांत के एक बार में एक अमेरिकी व्यक्ति ने एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया। इसके नस्लीय हिंसा की कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक भारतीय की पहचान श्रीनिवास कुचीबोतला और घायल की पहचान आलोक मदासानी और इयान ग्रिल्लो के रूप में हुई है।
 
 
 
 
श्रीनिवास (32) और उनके सहयोगी आलोक मदासानी पर गोली चलाने वाले शख्स ने चिल्लाकर कहा था, 'मेरे देश से निकल जाओ।' एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार इस तरह की खबरें है कि आरोपी एडम पुरिंटन ने क्लींटो मिसौरी में एक बारटेंडर को बताया कि उसने दो मध्य पूर्व लोगों की हत्या कर दी है। घटना के पांच घंटों के बाद आरोपी एडम पुरिंटन को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस घटना पर आज दुख व्यक्त किया है। श्रीमती स्वराज ने अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना से बात की। सरना ने श्रीमती स्वराज को बताया कि भारतीय दूतावास के दो अधिकारी कंसास गए हैं। श्रीमती स्वराज ने कई ट्वीट करके कहा कि कंसास में गोलीबारी की घटना से मैं बहुत दुखी हूं। इस घटना में श्रीनिवास कुचीबोतला की मौत हो गई। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि मैंने श्रीनिवास कुचीबोतला के पिता और भाई केके शास्त्री से हैदराबाद में बात की है और मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है। महावाणिज्य दूत आरडी जोशी हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए ह्यूस्टन से कंसास पहुंच गए हैं। वे घायल से मिलेंगे और घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ भी संपर्क करेंगे। वे कंसास में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।
         
मृतक व्यक्ति और घायल हैदराबाद और वारंगल के रहने वाले हैं और वे ओलेथ के गारमिन में काम करते थे। यह घटना बुधवार की रात को हुई। इस घटना में एक अमेरिकी भी घायल हुआ है। भारतीय इंजीनियर ओलेथ में गारमिन मुख्यालय में काम कर रहे थे। दो घायलों मदासानी और एक अन्य व्यक्ति इयान ग्रिल्लो को बाद में इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 
गारमिन ने एक बयान जारी करके इस घटना पर दुख जताया है। कुचीबोतला के परिवार में पत्नी सुनन्या दुमाला हैं जो कंसास में ही एक कंपनी में काम करती हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

अजमेर दरगाह के खिलाफ याचिका, शिव मंदिर होने का दावा, खादिम बोले- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

अगला लेख