पाकिस्तान में भारतीय मुसलमानों पर कहर, MQM के दफ्तर ढहाये

Webdunia
सोमवार, 29 अगस्त 2016 (07:28 IST)
भारत से पाकिस्तान गए मुसलमानों की पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के कराची स्थित तकरीबन 19 दफ्तरों को सिंध सरकार ने ढहा दिया है। इतना ही नहीं एमक्यूएम मुख्यालय सहित उसके 219 कार्यालयों को भी सील कर दिया गया है। इससे पहले पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था।
 
जरूर पढ़ेंं : पाकिस्तान में हिन्दुस्तानी मुसलमानों की जिंदगी नर्क
 
अधिकारियों ने बताया कि सिंध प्रांत की सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कराची के विभिन्न इलाकों में स्थित एमक्यूएम के कार्यालयों को इसलिए ढहा दिया, क्योंकि वे स्कूलों, खेल के मैदानों के लिए चिन्हित भूखंडों पर अवैध रूप से बनाए गए थे। एसएसपी राव अनवर ने कहा कि एमक्यूएम ने सरकारी जमीन जबरन हथियाने के बाद इन इमारतों का निर्माण कराया था। कराची की सबसे बड़ी पार्टी पर कानूनी कार्रवाई इस सप्ताह शुरू हुई। एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन ने कराची के भूख हड़ताल शिविर में अपने टेलीफोन संबोधन और अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी की थी। पाकिस्तान ने भड़काऊ भाषणों के लिए हुसैन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बलूचिस्तान की आजादी की मांग कर रहे लोगों ने बलूच रिपब्लिकन पार्टी (बीआरपी) ने प्रांत के कई हिस्सों में मोदी की तस्वीर के साथ तिरंगा फहाराया। पिछले चार दिनों से ब्लूचिस्तान के सुई डेरा बुगती, जाफराबाद और नसीराबाद समेत कई अन्य जगहों पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत का झंडा तथा ब्लूच स्वतंत्रता सेनानी अकबर बुग्ती की तस्वीरें हाथों में लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के झंडे को पैर से रौंदा और ‘बंद करो बलूच नरसंहार’ की तख्तियां भी दिखाईं। (एजेंसी)

Show comments

जरूर पढ़ें

गायब हो जाएंगे शनि के वलय, 5 ग्रहों का क्रांतिवृत्त और उल्कापात भी दिखेगा

योगी के मंत्री आशीष पटेल को यूपी STF का डर, क्या है खौफ की वजह

मां और 4 बहनों के हत्यारे अरशद का कबूलनामा, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

क्या शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश में लड़ पाएगी चुनाव?

साल के पहले दिन सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कहां कितने घटे दाम

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: न्यू ओर्लियंस में न्यू ईयर का जश्न मना रहे 15 लोगों की जान ली, आरोपी ढेर

40 साल बाद भोपाल से पीथमपुर पहुंचा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, ऐसे किया जाएगा नष्ट

गृह मंत्रालय ने जेल नियमावली में किया बदलाव, कैदियों को लेकर राज्यों को दिए ये निर्देश

नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, कैबिनेट बैठक में लिया ये फैसला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का बड़ा ऐलान, मनमोहन सिंह के नाम से जाना जाएगा यह ऐतिहासिक संस्थान

अगला लेख