Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुनामी के बाद इंडोनेशिया में दिल को दहलाने वाले दृश्य, बीमार लोगों से ठसाठस भरे हैं शरणार्थी शिविर

हमें फॉलो करें सुनामी के बाद इंडोनेशिया में दिल को दहलाने वाले दृश्य, बीमार लोगों से ठसाठस भरे हैं शरणार्थी शिविर
, मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (11:04 IST)
कारिटा। इंडोनेशिया के सुनामी प्रभावित इलाकों में सख्त जरूरत वाली मदद मंगलवार को पहुंच तो गई लेकिन मानवीय सहायता दे रहे कर्मियों ने कहा है कि राहत शिविरों में लगातार बढ़ रही लोगों की संख्या के चलते स्वच्छ पानी एवं दवाएं बहुत तेजी से खत्म हो रही हैं।


शनिवार को ज्वालामुखी फटने से आई सुनामी में मरने वालों की संख्या 400 के करीब पहुंचने और जमींदोज हुए मकानों से विस्थापित हुए लोगों की संख्या हजारों में पहुंचने के साथ ही जनस्वास्थ्य पर संकट की आशंका बढ़ती जा रही है।

एनजीओ अक्सी केपट टंग्गप के लिए काम कर रहे चिकित्सक रिजाल अलीमिन ने कहा कि बुखार, सिरदर्द से अनेक बच्चे पीड़ित हैं और उनके पास पीने का पर्याप्त पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास निर्धारित से कम दवाएं हैं। शरणार्थियों के लिए यहां स्वस्थ माहौल नहीं है। पर्याप्त स्वच्छ पानी नहीं है। उन्हें भोजन चाहिए और लोगों को फर्श पर सोना पड़ रहा है।

विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि फिलहाल शांत हुईं लहरें प्रभावित क्षेत्रों को फिर से नुकसान पहुंचा सकती हैं। पांच हजार से ज्यादा शरणार्थियों में से अनेक लोग दूसरी आपदा की आशंका से घर लौटने को लेकर भयभीत हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश : कमलनाथ मंत्रिमंडल आज लेगा शपथ, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री