इंडोनेशिया में चर्चों पर आत्मघाती हमले, 11 की मौत

Webdunia
रविवार, 13 मई 2018 (21:55 IST)
सुराबया। इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुराबया में मोटरसाइकल सवार आत्मघाती हमलावरों ने 3 चर्चों में धमाके किए। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। हाल के समय में अल्पसंख्यक ईसाइयों को निशाना बनाकर किया गया यह सबसे भीषण हमला था। आत्मघाती हमलावरों में बच्चा लिए एक महिला भी शामिल थी।

पुलिस प्रवक्ता फ्रांस बारुंग मांगेरा ने मौके पर मौजूद संवाददाताओं को बताया कि पहला हमला सुराबया में सांता मारिया रोमन कैथोलिक चर्च में हुआ। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक या उससे ज्यादा हमलावर थे। उन्होंने कहा कि इन हमलों में घायल कुल 41 लोगों में से 2 पुलिसकर्मी भी हैं। मानगेरा ने कहा कि इसके कुछ ही मिनटों बाद दीपोनेगोरो के क्रिश्चियन चर्च में दूसरा धमाका हुआ।

तीसरा धमाका शहर के पंटेकोस्टा चर्च में हुआ। इस वारदात के बाद राष्ट्रपति जोको जोकोवी विदोदो भी पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी सुराबया पहुंचे। यह सन् 2000 में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चर्चों पर हुए हमले के बाद सबसे भीषण हमला है। उस हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा घायल हुए थे। इंडोनेशिया में धार्मिक अल्पसंख्यकों और खासकर ईसाइयों को बार-बार निशाना बनाया जाता रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम धमाके कम से कम 5 आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिए जिनमें एक नकाबपोश महिला और उसके साथ 2 बच्चे भी शामिल थे।

मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत नहीं होने की वजह से अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं किया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बच्चे के साथ आई महिला के बारे में कहा कि वह दीपानेगोरो चर्च में 2 बैग लेकर गई थी। एंटोनियस नाम के एक गार्ड ने बताया कि अधिकारियों ने पहले उन्हें चर्च के अहाते में रोका लेकिन महिला उनकी अनदेखी करती हुई जबरन अंदर चली गई और अचानक उसने एक नागरिक को गले लगा लिया और तभी धमाका हो गया। सांता मारिया चर्च में कांच और कांक्रीट का मलबा बिखरा हुआ था और पुलिसकर्मियों ने इस इमारत को सील कर रखा था।

राहतकर्मियों ने पास के खेत में पीड़ितों का इलाज किया जबकि अधिकारियों ने धमाके के बाद पार्किंग स्थल में जली हुई मोटरसाइकलों का मुआयना किया। चर्च के बाहर एक फेरीवाली ने कहा कि जबर्दस्त धमाके की वजह से वह कई मीटर दूर छिटक गई।

उसने कहा कि उसने मोटरसाइकल सवार 2 लोगों को चर्च के अहाते में जाते देखा। एक ने काली पेंट पहन रखी थी और दूसरे ने पीठ पर बैग लाद रखा था। इंडोनेशिया चर्च एसोसिएशन ने हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता सेत्यो वासिस्तो ने घोषणा की कि पुलिस ने रविवार की सुबह पश्चिमी जावा में 4 संदिग्धों को मार गिराया और 2 अन्य को गिरफ्तार किया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह अभियान चर्च पर हुए हमलों से जुड़ा था या नहीं? (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

Gujarat में Coronavirus के 15 नए मामले सामने आए

60 मिनट चला ऑपरेशन, पित्ताशय से निकलीं 8125 पथरियां, गिनने में लगे 6 घंटे

राहुल गांधी का X पोस्ट- मोदीजी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए, ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी, पूछे 3 सवाल

अगला लेख