जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में तड़के 6.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई। हालांकि थोड़ी ही देर बाद चेतावनी वापस ले ली गई।
अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि जलजला बांडा समंदर में जमीन की सतह से करीब 171 किलोमीटर नीचे आया। इंडियन ओशन सुनामी वॉर्निंग एंड मिटिगेशन सिस्टम (आईओटीडब्ल्यूएमएस) ने शुरू में सुनामी की चेतावनी जारी की थी। आईओटीडब्ल्यूएमएस ने दूसरे बुलेटिन में कहा कि हिन्द महासागर के देशों को कोई खतरा नहीं है। (वार्ता)