समलैंगिक संबंध बनाने पर सरेआम कोड़े मारने की सजा

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (14:40 IST)
जर्काता। दुनिया के सबसे ज्यादा मुसलमान आबादी वाला देश इंडोनेशिया मे समलैंगिकता एक दंडनीय अपराध है। इसी कानून के अंतर्गत इंडोनेशिया की एक शरई अदालत ने दो समलैंगिक पुरुषों को सरेआम कोड़े मारने की सजा सुनाई है। 
 
विदेशी मीडिया के अनुसार इंडोनेशिया के आचह प्रांत की अदालत ने 20 और 23 साल के युवाओं को आपस में यौन संबंध रखने के अपराध में 85 कोड़े मारने का आदेश दिया, जब यह फैसला सुनाया गया तो अदालत में मौजूद दोनों 'अपराधियों' मे से एक ने रोते हुए सजा में कमी करने का अनुरोध भी किया।
 
चीफ अभियोजक गुलमायनी का कहना था कि इन युवाओं को अगले हफ्ते रमज़ान से पहले ही उनकी सजा दी जाएगी। इस जोड़े को मार्च के अंत में राज्य के मुख्य शहर बन्दा आचह गिरफ्तार किया गया था, जबकि क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने वाले एक समूह ने इन युवकों के कमरे पर धावा बोला जहां उन्हें आपत्तिजनक हालत में देखा गया। इस घटना की मोबाइल फोन से बनी हुई एक वीडियो भी इंटरनेट पर घूम रही है जिसमे एक युवा नग्न था जबकि दूसरे कमरे में घुस आने वालों को बाहर धकेल रहा था।
 
दूसरी ओर मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इन युवकों के साथ हुए व्यवहार को अपमानजनक बताते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग थी। पिछले महीने ही ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा था कि सरेआम सजा या कोड़े मारने की सजा अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार हिंसा की श्रेणी में आता है, जबकि फैसला सुनाते हुए जज खैरुल जमाल का कहना था कि कानूनी तौर पर यह साबित हो गया है कि यह युवा अप्राकृतिक यौन संबंध रखते हैं। 

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?