ढाका शूट आउट से जुड़ी हर जानकारी...

Webdunia
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (23:16 IST)
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में देर रात अतिसंवेदनशील गुलशन इलाके में स्थित होली आर्टिसन बैकरी रेस्टोरेंट में जमकर फायरिंग हुई। ताजा समाचार यह  है कि सुरक्षाबलों ने 8 से 10 बंधकों को आतंकियों के चंगुल से छुड़ा लिया है। 5 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। 
 
 
* बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का बयान. . .
- हमले में 2 पुलिसवाले शहीद, 30 जवान घायल।
- 7 आतंकी थे 6 मारे गए, एक पकड़ा गया। 
- रेस्टोरेंट से 13 बंधकों को छुड़ाया गया। 
- रमजान में लोगों को मारने वाले मुस्लिम कैसे?
- ऐसे लोगों का धर्म सिर्फ हिंसा। 
- कट्टर सोच का विरोध करने का वक्त आ गया हैै। 
- सुरक्षा एजेंसियों ने अच्छा काम किया। 
- मीडिया रिपोर्टिंग से नुकसान हुआ। 
- टीवी चैनल लाइव रिपोर्टिंग करते रहे। 
 
आर्टिसन बैकरी रेस्टोरेंट का ताजा हाल 
* ढाका बंधक संकट पर आईएसआईएस के दावे की पुष्टि नहीं कर सकते: अमेरिका
* सीएनएन के अनुसार वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इस हमले को शायद ‘अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट’ ने अंजाम दिया है।
* हमले से एक दिन पहले ही अमेरिका ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया था।
* जापान ने आज कहा कि ढाका के एक रेस्तरां में हुए आतंकवादी हमले और बंधक बनाए जाने के बाद 12 लोगों को सुरक्षित रिहा करा लिया गया है।
* उप मुख्य कैबिनेट सचिव कोइची हगिउदा ने बताया कि रिहा कराए गए लोगों में से दो विदेशी नागरिक हैं लेकिन यह साफ नहीं है कि इन दो विदेशी नागरिकों में जापान के नागरिक हैं या नहीं। 
* सुत्रों के अनुसार रेस्टोरेंट में खत्म हुआ कमांडो ऑपरेशन। तलाशी अभियान जारी। 
* रेस्टोरेंट में 3 बम निष्क्रिय किए गए। 
सुरक्षाबलों ने 5 आंतकियों को मार गिराया, 2 को जिंदा पकड़ा गया। 
* रेस्तरां से 13 बंधकों को छुड़ाया गया। 
* शनिवार सुबह बांग्लादेशी कमांडो ने उस रेस्तरां पर हमला किया, जहां लोगों को बंधक बनाया गया है।
* पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर कमिश्नर की मौत की पुष्टि 
* असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर की मौत अधिक खून बहने की वजह से हुई
* 24 पुलिसकर्मियों को गोली लगी, सभी अस्पताल में भर्ती 
* पुलिस लाउडस्पीकर से हमलावरों की मांगे क्या हैं, यह जानने की कोशिश कर रही है 
* रेस्टोरेंट का मालिक बच निकलने में सफल
* रेस्टोरेंट मालिक ने कहा कि सभी हमलावर युवा है, अल्लाह हो अकबर के नारे लगाते घुसे 
 
* रेस्टोरेंट के बाहर रैपिड एक्शन की बटालियन तैयार 
* अभी अभी ग्रैनेड फटने की आवाज से दहशत फैली 
*  पुलिस ने पूरे इलाके को सील किया, मीडिया को हटाया
* रेस्टोरेंट के बाहर बम निरोधक दस्ता तैयार 
* हमले में गुलशन पुलिस स्टेशन के इंचार्ज की मौत 
* पूरे ढाका में हाई अलर्ट घोषित, अस्पतालों को तैयार रहने को कहा
* हमले में 34 लोगों को गोलियां लगी, सभी का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है
* हमलेे में तीन पुलिसकर्मी भी घायल, उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती  
* घटना स्थल से भारतीय दूतावास 2 किलोमीटर दूर 



यह घटना रात 9 बजकर 20 मिनट पर हुई। हमलावरों और पुलिस के बीच भी जमकर फायरिंग हुई है।  तस्लीमा नसरीन ने ट्‍वीट करते हुए लिखा है कि यह हमला इस्लामिक आतंकवादियों ने किया है। 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस इलाके में यह फायरिंग हुई है, उसके आसपास 34 देशों के दूतावास हैं। यह इलाका काफी पॉश माना जाता है। 10 से ज्यादा हथियारबंद लोग होली आर्टिसन बैकरी  रेस्टोरेंट में घुसे और उन्होंने जमकर फायरिंग की। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। 
 
समाचार लिखे जाने तक तीन सुरक्षाकर्मियोंं के घायल होने की खबर है। फायरिंग के बाद भारतीय दूतावास भी इस घटना पर अपनी पूरी नजर रख रहा है।  घटना में अभी तक भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।  रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी एम्बुलेंस में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। 
 
यह भी बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा हमलावर फायरिंग कर रहे थे और धार्मिक नारे भी लगा रहे थे। बांग्लादेश सरकार ने इस घटना लाइव प्रसारण कर रहे स्थानीय टीवी प्रसारण को रोक दिया गया है। अमेरिका की तरफ से बयान जारी हुआ है और उसने भी स्वीकार किया है कि कुछ विदेशियों को हमलावरों ने बंधक बनाया है। (वेबदुनिया न्यूज) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

live : किरेन रिजीजू की विपक्ष से अपील, सर्वसम्मति से हो स्पीकर का फैसला

टैक्स से गुस्साई भीड़ केन्या की संसद में घुसी, भारतीयों के लिए एडवाइजरी

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, फिर हो सकते हैं गिरफ्तार

Weather Updates: उत्तर भारत में शीघ्र ही होगी मानसून की एंट्री, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात

जल संकट को लेकर मूडीज की चेतावनी, भारत की साख के लिए बताया खतरा

अगला लेख