'इस्तांबुल' हमला मामले में 13 संदिग्ध हिरासत में

Webdunia
गुरुवार, 30 जून 2016 (19:21 IST)
अंकारा। तुर्की ने इस्तांबुल हवाईअड्डा हमला मामले में गुरुवार को इस्लामिक स्टेट के 13 संदिग्ध जिहादियों को हिरासत में लिया। आत्मघाती हमलावरों ने कैसे इस हवाईअड्डे पर हमला किया था, इस बारे में चौंकाने वाले ब्योरा सामने आया है।
सरकारी संवाद समिति एनादोलु के अनुसार, अतातरुक हवाई अड्डे पर मंगलवार को हुई गोलीबारी और आत्मघाती बम हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। इनमें 13 विदेशी थे। इस हमले में 200 से अधिक लोग घायल भी हुए।
 
तुर्की अतातरुक हवाईअड्डे के इस नरसंहार के बाद शोक और सदमे की हालत में है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आज तड़के इस्तांबुल में 16 विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापा मारा और ये 13 आईएस संदिग्ध पकड़े गए। इनमें तीन विदेशी नागरिक हैं।
 
उन्होंने अपनी पहचान नहीं बताने की शर्त पर कहा, ऐसी संभावना है कि कम से कम एक हमलावर विदेशी नागरिक था। तुर्की में पिछले सालभर में कई घातक हमले हुए हैं, जिनके लिए आईएस या कुर्दिश विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है। हवाईअड्डे पर यह हमला अहम ग्रीष्म पर्यटक सीजन शुरू होने से ठीक पहले हुआ है।
 
तुर्की के गृहमंत्री एफकान आला ने बुधवार को बताया था कि इस हमले के पीछे कौन है, उसका पता लगाने के लिए गंभीर एवं समग्र जांच चल रही है। आईएस के लिए दूसरा नाम इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा, पहला इशारा डेस की ओर है लेकिन अब तक यह पक्का नहीं है। सीआईए निदेशक जॉन ब्रेनन ने बताया कि इस हमले से जिहादी संगठन का संकेत मिलता है।
 
इस बात का विवरण सामने आ रहा है कि हमलावर स्वचालित राइफलों से यात्रियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने और आत्मघाती बम धमाके करने से पहले कैसे तुर्की के सबसे व्यस्त हवाईअड्डे पर टैक्सी से पहुंचे।
 
प्रधानमंत्री ने कल कहा था, आतंकवादी नियमित सुरक्षा तंत्र, स्कैनर और पुलिस नियंत्रण से निकलने में विफल रहे।, तब वे लौटे और उन्होंने अपने सूटकेस से लंबी रेंज की राइफलें निकालीं और लोगों पर अचानक गोलियां चलाकर सुरक्षा नियंत्रण भेद दिया। 
 
उन्होंने कहा, उनमें से एक ने बाहर विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। दो अन्य गोलियां चलने के दौरान दहशत का फायदा उठाकर अंदर घुस गए और उन्होंने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?

सोने ने 50 दिन में दिया 11 प्रतिशत रिटर्न, नए निवेशकों को क्या है एक्सपर्ट्स की चेतावनी?

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, मोटापे से कैसे बचें?

मेलोनी ने किया ट्रंप का समर्थन, इस तरह किया पीएम मोदी को याद

सभी देखें

नवीनतम

Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 63 करोड़ के पार, महाशिवरात्रि स्नान की चल रही है तैयारी

बांग्लादेश में फिर भड़क पड़ी हिंसा, एयरफोर्स बेस पर हुआ हमला, यूनुस सरकार में ऐसा पहला हमला

RG Kar case : ममता बनर्जी ने पीड़िता को बताया बहन, दोषियों के लिए की सख्‍त सजा की मांग

CM डॉ. मोहन यादव के काम से गद्‍गद्‍ हुए PM मोदी, जानिए क्या कहा

जयशंकर ने काजीरंगा में उठाया जंगल सफारी का लुत्फ, 61 देशों के राजनयिक भी रहे मौजूद

अगला लेख